फतेहाबाद: त्योहार के सीजन में मिलावट पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा सैंपलिंग वैन को मैदान में उतारा गया है. ये वैन शहर के मुख्य चौराहों पर जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लेगी और आधे घंटे में रिपोर्ट देगी. फतेहाबाद के लघु सचिवालय में सीटीएम और अन्य अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस वैन को रवाना किया गया.
मोबाइल सैंपलिंग वैन की मदद से कोई भी ग्राहक और दुकानदार महज 20 रुपए देकर खाद्य पदार्थ में मिलावट की जांच करवा सकता है. शहर के मुख्य चौराहों पर इस वैन तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि फतेहाबाद में मोबाइल सैंपलिंग वैन के जरिए ब्लॉक स्तर पर सैंपल एकत्र किए जाएंगे.
फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि अगर किसी ग्राहक को लगता है कि उनके द्वारा लिए गए खाद्य पदार्थों में मिलावट है तो वो मोबाइल सैंपलिंग वैन की मदद से जांच करवा सकता है और आधे घंटे के अंदर रिपोर्ट दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस वैन को मुख्य चौराहों पर तैनात किया जाएगा ताकि इस त्योहार के सीजन में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो सके.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: नकली सोना देकर लोगों से ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार