फतेहाबाद: टोहाना से विधायक देवेन्द्र बबली ने अपने क्षेत्र को फिर से सैनिटाइज करवाए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुरे क्षेत्र को फिर से सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होनें जानकारी दी कि उनके द्वारा बीस हजार सेनेटाइज उपमुखयमंत्री दुषंयत चौटाला को भी भेजे गए हैं.
विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि पहले चरण में टोहाना विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा चुका है. दूसरे चरण के तहत 9 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक टोहाना के सभी वार्ड और जाखल मंडी को सैनिटाइज करेंगे.
ये भी जानें- कोरोना महासंकट के बीच अपने नागरिकों को भारत से निकालने में जुटे विभिन्न देश
उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और वार्ड को सैनिटाइज करना है. सैनिटाइज के कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री को संबंधित गांव और वार्ड में पहुंचा दिया जाएगा. सभी को मिलकर दूसरे चरण के तहत पूर्ण रूप से टोहाना विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करना है.
विधायक ने बताया कि विधानसभा के हर गांव में सैनिटाइजर का खर्च अपने निजी कोष से देंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे निर्देशों की पालना करे और घर पर ही रहे. उन्होंने कहा कि सभी नागरिक कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी बरतें और अपने आप को और अपने शहर को सुरक्षित रखें.