फतेहाबाद: टोहाना विधायक के नागरिक अस्पताल का दौरा किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने खुद अस्पताल को सैनिटाइज भी किया. इसके साथ ही देवेंद्र बबली ने गांव में जाकर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया, साथ ही अपनी टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों को मास्क वितरित किए.
अस्पताल पहुंचे देवेंद्र बबली ने डॉक्टर्स से बातचीत भी की. साथ ही उन्हें हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया. विधायक ने प्रदेश सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि जिले में नएनियुक्त हुए 17 सरकारी डाक्टरों में से 7 डॉक्टर टोहाना क्षेत्र में दिए जाएं ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो सके.
उन्होंने कहा कि टोहाना वासियो को खाद्य पदार्थों की कीमतों या अन्य प्रकार की किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वो उनकी टीम से संपर्क कर सकते हैं. विधायक ने क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल संचालकों से भी अपील की है कि वो रियायत दरों और फीस पर मरीजों का इलाज करना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक
विधायक ने टोहाना की जनता के लिए अपने कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9416049638, 9315811400, 8059800029, 9728688009, 8607544000, 9729954558 जारी किए है, ताकि जरूरत के समय जनता उनसे संपर्क कर सके. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वो अपने-अपने क्षेत्र में जनता को लॉकडाउन का पालन करने और सरकार के निर्देशों पर चलने के लिए कहें.