फतेहाबाद: हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. एक तरफ किसानों को इसका फायदा भी हो रहा है तो दूसरी तरफ नुकसान भी. गेहूं की फसल के लिए ठंड काफी फायदेमंद साबित हो रही है. वहीं सब्जियों के लिए के नुकसानदायक साबित हो रही है. फतेहाबाद में आलू की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जिले में अब तक 30 फीसदी आलू की फसल ठंड की वजह से खराब होने की कगार पर है.
आलू के साथ बैंगन और सरसों की फसल भी ठंड से प्रभावित रो रही हैं. फतेहाबाद में इस बार 25 हजार हेक्टेयर पर सरसों और 1500 एकड़ पर आलू की खेती की गई है. किसानों के मुताबिक अगर यही हाल रहा तो इस बार आलू और सरसों की पैदावार कम होगी. इसके साथ टमाटर, मिर्च व मटर की फसल को हल्का नुकसान है. सिर्फ फतेहाबाद ही नहीं बल्कि फरीदाबाद के किसानों का भी यही हाल है. यहां भी आलू, बैंगन, टमाटर और मिर्च की फसलें ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से खराब हो रही हैं. जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है.
हालांकि गेहूं के लिए ये मौसम काफी अच्छा माना जा रहा है, लेकिन बागवानी के लिए ये ठंड परेशानी बनकर आई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले वक्त में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की भी आशंका जताई है. इसके साथ कोहरा भी लगातार देखने को मिल रहा है. जिससे किसानों की परेशानी बनी हुई है. किसानों का कहना है कि एक तरफ गेहूं की फसल के लिए ठंड और बारिश अच्छी तो तो दूसरी तरफ सब्जियों के लिए ये हानिकारक है.