फतेहाबाद: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर रोज कहीं ना कहीं से महिलाओं के साथ रेप, छेड़छाड़, दहेज के लिए हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला फतेहाबाद के गांव धारणिया से सामने आया है जहां नहर में एक विवाहिता का शव (fatehabad dowry murder) मिला है. मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के गांव धारणिया में एक विवाहित वीरवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी.
घटना के बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार को विवाहिता का शव नहर में मिला. नहर से शव बाहर निकाला तो उसकी पहचान गांव जांडलीकलां निवासी विवाहिता 23 वर्षीय गुड्डी देवी के रूप में हुई. जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. पुलिस के अनुसार गांव जांडलीकलां निवासी 23 वर्षीय गुड्डी देवी की शादी तीन साल पहले गांव धारणिया निवासी कुलदीप के साथ हुई थी. बताया जा रहा है ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करते थे और दंपति में आपस में कम बनती थी.
ये भी पढ़ें- मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने निगला जहर तो पति ने नहर में छलांग लगा कर की आत्महत्या
वीरवार को दंपति के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद गुड्डी देवी घर से लापता हो गई. दोपहर तक जब महिला घर नहीं आई तो आसपास के लोगों को इसके बारे में सूचना दी गई. वहीं ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को कुछ लोग नहर के पास टहल रहे थे. इस दौरान नहर में एक महिला का शव बहता हुआ देखा. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सदर पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. ये शव लापता हुई विवाहिता गुड्डी देवी का था. घटना के बाद मृतका के परिजनों को इसके बारे में सूचना दी गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए गुड्डी की हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, गिरफ्त में आरोपी