फतेहाबाद: पिछले एक हफ्ते से उत्तर भारत में बेतहाशा ठंड बढ़ी है. सुबह और शाम को गहराती धुंध यातायत में परेशानी का कारण बन रही है. जिससे रेलमार्ग पर ट्रेन की रफ्तार भी सुस्त देखी जा रही है. लगभग हर ट्रेन आधा से एक घंटा तक की देरी से चल रही है.
कोहरे के कारण रेल विभाग ने समय सारणी में किया बदलाव
गहराती धुंध में रेल विभाग ने अपनी समय सारणी में कुछ फेरबदल किए हैं, जिसकी वजह से टोहाना जाखल रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ है. वहीं ट्रेन के लेट होने की वजह से खासतौर पर लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरा घना होने के कारणग सिग्नल दिखाई नहीं देते जिसके कारण ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है.
ये भी पढ़ें- झज्जर में द्विजा ने पहले प्रयास में पास की HCS परीक्षा, अब IAS बनने का है सपना
स्टेशन मास्टर सुनील दत्त ने बताया कि उत्तरी भारत में धुंध की वजह से कई गाड़ियां देरी से चल रही है. उन्होनें बताया कि ट्रेन नं 12480 और 14625 बहुत देरी से चल रही है. वहीं पैसेंजर ट्रेन भी कई घंटों की देरी से चल रही है. हावड़ा से गंगानगर जाने वाली गाड़ी13 दिसंबर 2019 से 13 जनवरी 2020 तक रद्द कर दी गई है.
ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री
जाखल रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन लेट है, जिसकी वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. यात्री ने बताया कि जिस काम के लिए वो जा रहे थे उसमें देरी हो रही है. बस से जा नहीं सकते, क्योंकि लंबी दूरी का सफर है.