फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके के टिब्बा कॉलोनी में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती का कई दिनों से पीछा कर रहा था. जिसे देख मोहल्ला वासियों ने युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद मोहल्ले की महिलाओं ने युवक की पिटाई कर दी. साथ ही युवक के मारपीट का वीडियो भी बनाया. युवक को पकड़कर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सौंपा दिया. फिलहाल युवक से पुलिस पूछताछ में कर रही है.
गुस्साई भीड़ ने युवक की कर दी धुनाई
मिली जानकारी के मुताबिक टिब्बा कॉलोनी में एक युवक ने महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिशि की. जिस पर पीड़ित महिला समेत अन्य लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान महिला द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब वायरल हो गया है. हालांकि मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल युवक से पुछताछ कर रही है.
ये भी पढ़े- जेल में बंद कैदियों को हुनर सिखा रही सृजन योजना, सफलता को देख जेल प्रशासन उत्साहित