फतेहाबाद: जिले में टोहाना के तेल व्यापारी महेश से शाम लगभग 5 बजे चार अज्ञात व्यक्तियों ने हरियाणा के सीमावर्ती पंजाब के कड़ेल गांव के पास 1,85,000 रुपए की लूट हुई है. महेश ने बताया कि वह अपने नौकर अशोक के साथ जाखल से तेल के व्यापार के रूपए इक्कठे करके मोटरसाइकल पर टोहाना वापस आ रहा था. पंजाब के मुनक थाने में व्यापारी ने घटना की सूचना दी है.
व्यापारी के अनुसार जब वह सीमावर्ती राज्य पंजाब के गांव कडेल पहुंचा तभी मोड़ पर चार लड़कों ने उन्हें घेरकर लकड़ी के डंडों से वार किया. जिससे उसके नौकर अशोक को चोटें भी आई हैं. वही तेल व्यापारी महेश के हाथ पर भी चोट लग गई है. जिसके बाद चार अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए जिसमें 1,85,000 रुपए थे.
ये भी पढ़ें: टोहाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते दो युवकों को किया गिफ्तार
इस घटना के बाद तेल व्यापारी महेश व उसका नौकर अशोक जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचे. अशोक को गंभीर चोटें लगने की वजह से अग्रोहा मेडिकल में रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना तेल व्यापारी महेश के द्वारा पहले जाखल पुलिस को दी पर उन्होंने कहा कि घटना स्थल पंजाब क्षेत्र का हैं. जिसके बाद तेल व्यापारी ने पंजाब के थाना मुनक में इस घटना की सूचना दी हैं. जानकारी के अनुसार पंजाब मूनक पुलिस ने तेल व्यापारी महेश की सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी है.