फतेहाबाद: पुलिस के द्वारा लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ डंडा उठा लिया गया है. फतेहाबाद पुलिस के द्वारा आज बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरती गई.
फतेहाबाद के चौराहों पर पुलिस ने नाकेबंदी की और बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ डंडे का प्रयोग किया. फतेहाबाद पुलिस की ट्रैफिक इंचार्ज रामधन सिंह के द्वारा शहर के लाल बत्ती चौक पर भी मोर्चा संभाला गया. सड़क पर घूमने निकले व्यक्ति से पहले पुलिस द्वारा पूछताछ की जाती और जब वो बाहर निकलने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाता, तो डंडे से उसकी सिकाई की जाती.
फतेहाबाद पुलिस के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वो घर से बाहर ना निकले. डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन करने पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर निकलेगा उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव