ETV Bharat / state

फतेहाबाद का बाबा बालक नाथ डेरा फिर सुर्खियों में, डेरे में मिली तेंदुए की खोपड़ी और खाल - वाइल्ड लाइफ विभाग सिरसा

फतेहाबाद में वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने बाबा बालक नाथ डेरे (Wild life department raid in Fatehabad) पर रेड की है, इस रेड में टीम को तेंदुए की खोपड़ी और खाल बरामद की है.

Wild life department raid in Fatehabad
फतेहाबाद में तेंदुए की खोपड़ी और खाल मिली
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:10 PM IST

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में तेंदुए की खोपड़ी और खाल मिली (Leopard skull skin found in Fatehabad) है. ये खोपड़ी और खाल के गांव ढाणी सांचला के डेरे बाबा बालक नाथ (Dera baba balaknath Fatehabad) में मिली है. ये डेरा काफी विवादों में रहा है. डेरे के महंत धर्मनाथ की तांत्रिक क्रिया करते हुये का वीडियो भी वायरल हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कथित बाबा को डेरे से दिया था निकाल दिया था.

वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने डेरे से और भी काफा आपत्तिजनक सम्मान बरामद किया है. वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम को डेरे में तोता होने की सूचना मिली थी. वाइल्ड लाइफ विभाग सिरसा (Wildlife Department sirsa) की टीम को डेरे में तोता तो नहीं मिला लेकिन जो मिला उसे देख कर टीम के होश उड़ गये. वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने तेंदुए की खोपड़ी और खाल को जांच के लिये देहरादून लैब भिजवाया है.

जांच रिपोर्ट आने के बाद की आगे की कार्रवाई करने की बात वाइल्ड लाइफ विभाग ने कही.बताया जा रहा कि जिस डेरे में ये खोपड़ी व खाल मिली है उसे डेरे का विवादों से नाता रहा है. वन्य जीव विभाग के निरीक्षक जयविंद्र नेहरा के नेतृत्व में डेरे में सर्च अभियान चलाया गया था. टीम में निरीक्षक दलजीत सिंह और भूना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी थे. हालांकि पहले आशंका जताई जा रही थी कि यह नकली हो सकती है.

इसको लेकर भी जांच की जाएगी. आपको बता दें कि यह वही डेरा है जो पिछले डेढ़ महीने से काफी चर्चा में है. डेरा के संचालक पर तांत्रिक को बुलाकर क्रिया करने के आरोप लगे हैं. जिसमें कई पंचायतें हुई और अब इस डेरे से एक नया विवाद जुड़ता दिख रहा है. डेरा के बाबा पर पहले कई मामले दर्ज हैं. इंस्पेक्टर जयविन्दर नेहरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस डेरे में एक तोता है.

इसे भी पढ़ें- फतेहाबाद में कछुओं को चोरी करते पकड़ी गई महिलाएं, दुर्लभ प्रजाति के 5 कछुए बरामद

जिसके निरीक्षण के लिए सिरसा उप विभाग से टीम आई थी. बाद में यहां आकर पता चला कि यहां पर सीपियां भी है. जांच में एक तेंदुए की खोपड़ी व खाल भी मिली है. जिसकी सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे. प्रथम दृष्टया यहां अवैध तरीके से तेंदुए की खाल और जिंदा तोता, सिप्पियां रखने का मामला सामने आया है. तेंदुए की खाल-खोपड़ी को लैब में देहरादून भेजा गया है. जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में तेंदुए की खोपड़ी और खाल मिली (Leopard skull skin found in Fatehabad) है. ये खोपड़ी और खाल के गांव ढाणी सांचला के डेरे बाबा बालक नाथ (Dera baba balaknath Fatehabad) में मिली है. ये डेरा काफी विवादों में रहा है. डेरे के महंत धर्मनाथ की तांत्रिक क्रिया करते हुये का वीडियो भी वायरल हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कथित बाबा को डेरे से दिया था निकाल दिया था.

वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने डेरे से और भी काफा आपत्तिजनक सम्मान बरामद किया है. वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम को डेरे में तोता होने की सूचना मिली थी. वाइल्ड लाइफ विभाग सिरसा (Wildlife Department sirsa) की टीम को डेरे में तोता तो नहीं मिला लेकिन जो मिला उसे देख कर टीम के होश उड़ गये. वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने तेंदुए की खोपड़ी और खाल को जांच के लिये देहरादून लैब भिजवाया है.

जांच रिपोर्ट आने के बाद की आगे की कार्रवाई करने की बात वाइल्ड लाइफ विभाग ने कही.बताया जा रहा कि जिस डेरे में ये खोपड़ी व खाल मिली है उसे डेरे का विवादों से नाता रहा है. वन्य जीव विभाग के निरीक्षक जयविंद्र नेहरा के नेतृत्व में डेरे में सर्च अभियान चलाया गया था. टीम में निरीक्षक दलजीत सिंह और भूना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी थे. हालांकि पहले आशंका जताई जा रही थी कि यह नकली हो सकती है.

इसको लेकर भी जांच की जाएगी. आपको बता दें कि यह वही डेरा है जो पिछले डेढ़ महीने से काफी चर्चा में है. डेरा के संचालक पर तांत्रिक को बुलाकर क्रिया करने के आरोप लगे हैं. जिसमें कई पंचायतें हुई और अब इस डेरे से एक नया विवाद जुड़ता दिख रहा है. डेरा के बाबा पर पहले कई मामले दर्ज हैं. इंस्पेक्टर जयविन्दर नेहरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस डेरे में एक तोता है.

इसे भी पढ़ें- फतेहाबाद में कछुओं को चोरी करते पकड़ी गई महिलाएं, दुर्लभ प्रजाति के 5 कछुए बरामद

जिसके निरीक्षण के लिए सिरसा उप विभाग से टीम आई थी. बाद में यहां आकर पता चला कि यहां पर सीपियां भी है. जांच में एक तेंदुए की खोपड़ी व खाल भी मिली है. जिसकी सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे. प्रथम दृष्टया यहां अवैध तरीके से तेंदुए की खाल और जिंदा तोता, सिप्पियां रखने का मामला सामने आया है. तेंदुए की खाल-खोपड़ी को लैब में देहरादून भेजा गया है. जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.