फतेहाबाद: फतेहाबाद स्थित भट्टो इलाके से गांव केढ़ान की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी चालक ने जानकारी दी कि भट्टों इलाके से गांव केड़ान की ओर जाते समय गाड़ी के आगे आवारा पशु आ गए थे. जिसके बाद अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी और गाड़ी के निचले हिस्से में आग लग गई.
हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी लगभग पूरे तरीके से जल चुकी थी.
वहीं फायर ब्रिगेडकर्मी का कहना है कि मंगलवार देर रात फतेहाबाद कंट्रोल रूम से सूचना मिली की फतेहाबाद के भट्टों इलाके में एक गाड़ी में आग लगी है. मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया गया. हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली.
आवारा पशु के आने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार कार के आगे आवारा पुश आए थे जिसके चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खेतों में घुस गई. उसी समय कार के निचले हिस्से में आग लगी. वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि कार में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चला सकता है. पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. मामले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें:IAS अशोक खेमका ने हरियाणा सरकार को घेरा, एंटी करप्शन डे पर हुए कार्यक्रम पर सवाल उठाए