फतेहाबाद: भूना-नाढोडी गांव में सोमवार शाम को जमीन विवाद (land dispute in fatehabad) के चलते दो गुटों में आपसी झड़प हो गयी. इस झड़प में दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जबरन कीटनाशक पिलाई जाने के आरोप लगाए गए है. कीटनाशक पीने वाले दोनों पीड़ितों को भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के भूना-नाढोडी गांव में सोमवार शाम को सांझे प्लॉट को लेकर दो गुटों के बीच में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली. बल्कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जबरन कीटनाशक पिलाने का आरोप लगाया. कीटनाशक पीने वाले दोनों सगे भाई हैं. दोनों भाइयों को भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. छोटे भाई को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. दोनों की पहचान नाडोडी निवासी महेंद्र पुत्र रामचंद्र व रामचंद्र के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में भाइयों में खूनी संघर्ष, खाने को लेकर बड़े ने छोटे भाई का किया मर्डर
जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों ने कीटनाशक स्वयं निगला या फिर विरोधी पार्टी द्वारा जबरन पिलाया गया इसका खुलासा नहीं हो पाया है. ही इस झगड़े में एक अन्य व्यक्ति को भी रतिया में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का नाम अनूप बताया जा रहा है. इस मामले की शिकायत भूना पुलिस थाने दर्ज करा दी गयी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि विवादित प्लाट को लेकर कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों की थाना भूना में पंचायत भी हुई थी लेकिन मामले का निपटारा नहीं हो पाया था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP