फतेहाबाद: सर्व खाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह ने राहुल गांधी पर किसान आंदोलन को फेल करने के आरोप लगाए. इसी के साथ उन्होंने तीन कृषि कानूनों पर सरकार को नसीहत दी कि वो किसानों से बातचीत करने के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों से बातचीत नहीं करती तो किसान अपने आंदोलन को और तेज करने को मजबूर होंगे.
बता दें कि तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान दिल्ली कूच की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच इस आंदोलन के प्रति सहानुभूति रवैया दिखाते हुए सर्व खाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह ने भी अपना बयान जारी किया है .उन्होंने इस आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बातचीत रखी.
सर्व खाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. सरकार किसानों को इसके फायदे बताएं और किसानों से भी इस बारे में सुझाव ले. इन कानूनों की खामियों को दूर करें, अगर सरकार ऐसा नहीं कर पाती तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर ही होंगे.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में दो पड़ाव के बाद दिल्ली कूच करेंगे किसान
सूबे सिंह ने कहा कि ये आंदोलन सभी किसानों का है न कि किसी एक जाति का है. उन्होंने कहा कि ये जरूरी हैं कि सभी लोग किसान आंदोलन से जुड़े. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर तीखे आरोप जड़ते हुए कहा कि उन्होंने किसान आंदोलन को फेल करने का काम किया है.