फतेहाबाद: रविवार को देश के हर कोने में राजनेताओं ने बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसी कड़ी में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने भी टोहाना में बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पण किया. सरकार पर हमला बोलते हुए निशान सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को खिन्न-बिन्न का प्रयास किया जा रहा है.
कॉरपोरेट हाउस का सरकार पर कब्जा- निशान सिंह
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब का सपना था कि समानता से सबको अन्न मिल सके और सबको बराबरी का अधिकार मिले. लेकिन अब कॉरपोरेट हाउस का सरकार पर कब्जा है. उनके अनुसार ही सरकार चलती है. इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है. साथ ही कहा कि सरकार के प्रयास बाबा साहब के सपनों के खिलाफ हैं.
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए निशान सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली में था और मैंने टोहाना एक वीडियो देखा. जिससे मुझे पता चला कि माननीय मुख्यमंत्री टोहाना आए थे, लेकिन बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पित नहीं की.
सीएम का प्रतिमा पर माला अर्पित ना करना गलत- कृषि मंत्री
टोहाना में ही कृषि मंत्री परमवीर ने भी संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माला अर्पित की. साथ ही प्रदेश वासियों को बाबा साहेब की जयंती पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होनें पिछले दिनों सीएम रोड शो के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पण ना किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह गलत है. सीएम को मालाअर्पण करके जाना चाहिए था. बात दें कि पिछले दिनों सीएम रोड शो के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मालाअर्पण नहीं किया था जो चर्चा का विषय बना हुआ है.