ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार कॉरपोरेट के कब्जे में- जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष - top nmews

रविवार को संविधान निर्माता की जयंती पर देश के कोने-कोने में बाबा साहेब भीम राव अंबेड़कर को लोगों ने श्रृद्धांजली दी. इसी कड़ी में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने भी टोहाना दौरे के दौरान बाबा साहेब पर मालाअर्पण की. साथ ही बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया माला अर्पण
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 7:34 PM IST

फतेहाबाद: रविवार को देश के हर कोने में राजनेताओं ने बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसी कड़ी में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने भी टोहाना में बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पण किया. सरकार पर हमला बोलते हुए निशान सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को खिन्न-बिन्न का प्रयास किया जा रहा है.

कॉरपोरेट हाउस का सरकार पर कब्जा- निशान सिंह
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब का सपना था कि समानता से सबको अन्न मिल सके और सबको बराबरी का अधिकार मिले. लेकिन अब कॉरपोरेट हाउस का सरकार पर कब्जा है. उनके अनुसार ही सरकार चलती है. इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है. साथ ही कहा कि सरकार के प्रयास बाबा साहब के सपनों के खिलाफ हैं.

निशान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए निशान सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली में था और मैंने टोहाना एक वीडियो देखा. जिससे मुझे पता चला कि माननीय मुख्यमंत्री टोहाना आए थे, लेकिन बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पित नहीं की.

सीएम का प्रतिमा पर माला अर्पित ना करना गलत- कृषि मंत्री
टोहाना में ही कृषि मंत्री परमवीर ने भी संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माला अर्पित की. साथ ही प्रदेश वासियों को बाबा साहेब की जयंती पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होनें पिछले दिनों सीएम रोड शो के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पण ना किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह गलत है. सीएम को मालाअर्पण करके जाना चाहिए था. बात दें कि पिछले दिनों सीएम रोड शो के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मालाअर्पण नहीं किया था जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

फतेहाबाद: रविवार को देश के हर कोने में राजनेताओं ने बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसी कड़ी में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने भी टोहाना में बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पण किया. सरकार पर हमला बोलते हुए निशान सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को खिन्न-बिन्न का प्रयास किया जा रहा है.

कॉरपोरेट हाउस का सरकार पर कब्जा- निशान सिंह
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब का सपना था कि समानता से सबको अन्न मिल सके और सबको बराबरी का अधिकार मिले. लेकिन अब कॉरपोरेट हाउस का सरकार पर कब्जा है. उनके अनुसार ही सरकार चलती है. इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है. साथ ही कहा कि सरकार के प्रयास बाबा साहब के सपनों के खिलाफ हैं.

निशान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए निशान सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली में था और मैंने टोहाना एक वीडियो देखा. जिससे मुझे पता चला कि माननीय मुख्यमंत्री टोहाना आए थे, लेकिन बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पित नहीं की.

सीएम का प्रतिमा पर माला अर्पित ना करना गलत- कृषि मंत्री
टोहाना में ही कृषि मंत्री परमवीर ने भी संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माला अर्पित की. साथ ही प्रदेश वासियों को बाबा साहेब की जयंती पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होनें पिछले दिनों सीएम रोड शो के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालाअर्पण ना किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह गलत है. सीएम को मालाअर्पण करके जाना चाहिए था. बात दें कि पिछले दिनों सीएम रोड शो के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मालाअर्पण नहीं किया था जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Intro:सविधान निर्माता की जयन्ति पर मालाअर्पण करने पहुचे जेजेपी प्रदेशअध्यक्ष निशान ङ्क्षसह। सीएम टोहाना दौरे पर फिर से साधा निशाना। सरकार को बताया कारपोटेटर हाउस के कब्जे में। सविधान को खिन्न-बिन्न व बदलने का काम हो रहा है - निशान ङ्क्षसह Body: अवसर बाबा साहिब को याद करने था तो टोहाना में जेजेपी प्रदेशध्यक्ष जेजेपी निशान ङ्क्षसह भी अपने समर्थकों सहित पहुचे यहां पर उनहोनें बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण किया। इसके साथ ही उनहोनें अपने ब्यान में बाबा साहब जयन्ति की बधाई देते है। सविधान के खतरे पर बात की। व सरकार को बिजनिस घरानो के कब्जे में बतायाा।
उनहोनें कहा कि वो यहां सविधान निर्माता को पुष्प अर्पित करने आए है । अपने ब्यान में उन्होने कहा कि दुख की बात है बाबा साहिब के सविधान को ख्खिन्न बिन्न करने का प्रयास हो रहा है, इसे तोडने का, बदलने का प्रयास हो रहा है। पर बाबा साहिब के अनुयायी जो ये चाहते है एकता व अखण्डता बनी रहे वो ऐसा नहीं होने देगे। बाबा साहिब का सपना था समानता का सबको अन्न मिल सबको बराबरी का अधिकार मिल रहा । कारपोरेटर हाउस का सरकार पर कब्जा है। उनके अनुसार ही सरकार चलती है। इससे अमीर व ख्गरीब के बीच की खाई बढ रही है सरकार के प्रयास बाबा साहब के सपनों के खिलाफ है।
भाजपा सिर्फ बातों तक सिमित है बडे दूख की बात है मैं दिल्ली में था मैने यहां टोहाना का एक विडियो देखा जिससे मुझे पता लगा कि माननिय मुखयमंत्री टोहाना आए थे जिसमें उनहोनें टोहाना का विजिट किया। यहांं पर बाबा साहब के अनुयासियों ने उनके कहा कि आप यहां आए मालाअर्पण करे पर वो टस से मस नहीं हुए इसके पास से निकल गए। यह खुली जगह है यहां कोई ऐसी बात नहीं कि वीवीआईपी को कोई समस्या होती हो। मुझे बडा दुख हुआ ये देख्ख कर कि माननिय मुखयमंत्री वैसे तो कई अहकार की बाते करते है कहते है कि जिसका जो चिन्ह है वो उसके गले में माला बना कर पहला दो, वो ऐसी अर्मायादित बात करते है। उनहें यह समझ नहीं आया कि टोहाना में आया तो करोडो लोगों के रहबर को माला अर्पण करके जाउ। सरकार की तो यह निती है। Conclusion:टोहाना हरियाणा से Naval singh
babanaval@gmail.com
9729699115
फाईल 001- बाईट निशान ङ्क्षसह, जयन्ति पर बधाई व सविधान पर
फाईल 002 - बाईट निशान ङ्क्षसह, सीएम दौरे पर निशाना बाबा साहब की प्रतिमा पर माला क्यूं नहीं पहनाई
फाईल 003 -कट शॉट प्रतिमा पर मालाअर्पण करते हुए निशान ङ्क्षसह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.