फतेहाबाद: शुक्रवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला फतेहाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने अपना दिवस पर 9 दिसंबर को होने वाली भिवानी रैली को कैंसिल करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते ये निर्णय लिया गया.
वहीं किसानों के आंदोलन को अजय चौटाला ने इसे राजनीति करार दिया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे राजनीति हो रही है. अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसानों को छोड़कर कोई भी राज्य का किसान आंदोलन नहीं कर रहा.
अजय चौटाला ने कहा कि सरकार उन्हें एमएसपी दे रही है, लेकिन राजनीति के चलते किसानों को बरगलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना बढ़ रहा है. इसी के चलते किसानों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जा रही.
ये भी पढ़ें: 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जेजेपी की रैली स्थगित
अजय चौटला ने कहा कि हरियाणा ही केवल एक ऐसा राज्य है. जहां 7 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं. पड़ोसी राज्य पंजाब में भी केवल 2 फसलें ही एमएसपी पर खरीदी जाती हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसान बैठकर बातचीत करें. तो जजपा भी किसानों का साथ देगी.