फतेहाबाद: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. जिनमें से 149 एक्टिव केस बातए जा रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के 30 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं. कोरोना के कहर के चलते सरकार और प्रशासन शख्त दिखाई दे रहा है.वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं और आमजन सहायत के लिए आगे आ रहे हैं.
कोरोना के खतरे को भापते हुए मुख्यमंत्री मनोहार लाल ने प्रदेश की विभिन्न पार्टियों के पूर्व विधायकों से अनुरोध कर उनकी पेंशन को कोराना राहत फंड में देने के लिए कहा. वहीं इस दौरान जजपा के द्वारा एक पत्र लिखा गया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पूर्व विधायक इस प्रस्ताव पर सहमत है.
जजपा प्रदेशअध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा सुझाव दिया गया था कि विधायक एक महीने का वेतन और पूर्व विधायक अपनी पेंशन देने का काम करे. वहीं जननायक जनता पार्टी के 27 पूर्व विधायक मुख्यमंत्री के सुझाव पर अपनी पेशंन देने के लिए तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान चंडीगढ़ में बड़ी जंगली जानवरों की चहल कदमी
उन्होनें बताया कि पहले भी उनकी पार्टी के द्वारा 51लाख रूपए कोरोना रिलीफ फंड दिया गया था. साथ ही जजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि जमा कर रहे हैं. साथ ही इस दौरान जजपा प्रदेशाध्यक्ष ने लोगों से अपील कर प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम तभी जीत सकतें हैं. जब सब प्रशासन के आदेशों का पालन सही से करेंगे.