ETV Bharat / state

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर लगाया सहयोग ना देने का आरोप, निशान सिंह बोले- ये विधायक की पीड़ा - जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक फतेहाबाद

जननायक जनता पार्टी से विधायक दवेंद्र सिंह बबली ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर सहयोग न करने का आरोप लगाया.

JJP MLA Devendra Babli has accused the authorities of not cooperating
JJP MLA Devendra Babli has accused the authorities of not cooperating
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:37 PM IST

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी से विधायक दवेंद्र सिंह बबली ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर सहयोग करने का आरोप लगाया.

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर लगाया सहयोग ना देने का आरोप

जेजेपी विधायक के इस बयान को जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने उनकी पीड़ा बताते हुए कहा कि विधायक लोगों का चुना हुआ होता है. लाख से ज्यादा वोट देकर लोगों ने उन्हें जिताया है. लोग उनके पास शिकायत लेकर आते हैं. इन शिकायतों पर कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों ने करनी है.

निशान सिंह ने कहा कि अगर अधिकारी मौके पर नहीं मिलते या इमानदारी से काम नहीं करते तो विधायक तो ये रोना रोएंगे. कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक ने अपनी पीड़ा को रखा ये उनका दायित्व है. वो अपनी बात को रखे. उन्होंने अपनी पीड़ा रखी है.

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी से विधायक दवेंद्र सिंह बबली ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर सहयोग करने का आरोप लगाया.

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर लगाया सहयोग ना देने का आरोप

जेजेपी विधायक के इस बयान को जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने उनकी पीड़ा बताते हुए कहा कि विधायक लोगों का चुना हुआ होता है. लाख से ज्यादा वोट देकर लोगों ने उन्हें जिताया है. लोग उनके पास शिकायत लेकर आते हैं. इन शिकायतों पर कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों ने करनी है.

निशान सिंह ने कहा कि अगर अधिकारी मौके पर नहीं मिलते या इमानदारी से काम नहीं करते तो विधायक तो ये रोना रोएंगे. कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक ने अपनी पीड़ा को रखा ये उनका दायित्व है. वो अपनी बात को रखे. उन्होंने अपनी पीड़ा रखी है.

Intro: विधायक दवेनद्र सिंह बबली के द्वारा जिला फतेहाबाद में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए दिए हुए ब्यान को लेकर जहां प्रदेश में हलचल मची हुई है वही जजपा के प्रदेशअध्यक्ष निशान सिंह ने भी इसे विधायक की पीडा बताया है। Body:हरियाणा प्रदेश में अफसरशाही का सवाल यदा-कदा उठता रहता है यह सवाल जब सरकार में रहे विधायक की तरफ से उठाया जाए तो चर्चा बेहद गर्म हो जाती है ऐसा ही मसला जिला फतेहाबाद में टोहाना विधानसभा विधायक दवेन्द्र ङ्क्षसह बबली ने उठाया है उन्होनें गत दिवस जिला स्तर पर आयोजित बैठक में दो टूक कहा कि अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे है।

जजपा विधायक के इस ब्यान को जजपा प्रदेशअध्यक्ष निशान सिंह ने उनकी पीडा बताते हुए कहा कि विधायक लोगों का चुना हुआ होता है लाख से ज्यादा वोट देकर लोगों ने उन्हें जिताया है लोग उनके पास शिकायत लेकर आते है इन शिकायतों पर कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारियों ने करनी है। अगर वो मौके पर नहीं मिलते ईमानदारी से काम नहीं करते तो विधायक तो यह रोना रोएगे। कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक ने अपनी पीडा को रखा ये उनका दायित्व है कि वो अपनी बात को रख्खे। उन्होनें अपनी पीडा रखी है कि अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे कही न कही वो सही है।
जजपा प्रदेशअध्यक्ष अपने क्षेत्र में दौरे के दौरान गांव कन्हडी में लोगों से मुलाकात कर रहे थे। Conclusion:बाईट - निशान ङ्क्षसह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.