फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी से विधायक दवेंद्र सिंह बबली ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर सहयोग करने का आरोप लगाया.
जेजेपी विधायक के इस बयान को जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने उनकी पीड़ा बताते हुए कहा कि विधायक लोगों का चुना हुआ होता है. लाख से ज्यादा वोट देकर लोगों ने उन्हें जिताया है. लोग उनके पास शिकायत लेकर आते हैं. इन शिकायतों पर कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों ने करनी है.
निशान सिंह ने कहा कि अगर अधिकारी मौके पर नहीं मिलते या इमानदारी से काम नहीं करते तो विधायक तो ये रोना रोएंगे. कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक ने अपनी पीड़ा को रखा ये उनका दायित्व है. वो अपनी बात को रखे. उन्होंने अपनी पीड़ा रखी है.