फतेहाबाद: टोहाना में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने प्रेस वार्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी कॉमन मिनिमन कार्यक्रम के तहत घोषणापत्र में किए गए सब वायदों को पूरा करने को लेकर काम किया जा रहा है. पार्टी ने जनता के हित के लिए सभी प्रयास कर रही है. साथ ही पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है. दुष्यंत चौटाला की मुहर लगना वाकी है.
वादों को पूरा करेगी सरकार
उन्होनें कहा कि जनता से किए वादों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल कॉमन मिनिमन कार्यक्रम के तहत पूरा करेंगे. सरकार के गठन के बाद से लगातार वायदों को पूरा करने का काम किया जा रहा है, चाहे वो पेंशन की बात हो या जिला स्तर पर पेपर देने की बात. सरकार जनता से किए हर वारे पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढे़ं:- जेपी नड्डा को आज मिल सकती है बीजेपी की कमान, बन सकते हैं अध्यक्ष
21 तारीख को दुष्यंत चौटाला करेंगे रुख साफ
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि इस बारे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी बात रखेंगे. आनी वाली 21 जनवरी को सब साफ हो जाएगा. राजनिति में रुची रखने वालों की निगाह रहेंगी कि जेजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर क्या रुख अपनाती है? साथ ही निशान सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनाव को लेकर हमारे लोग लगे हैं. जिन लोगों की वहां ड्यूटी लगाई गई हैं वो अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- CAA पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, कहा-कानून को लागू करने से कोई भी राज्य नहीं कर सकता इनकार