ETV Bharat / state

JJP नेता निशान सिंह बोले- अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म किया जाना चाहिए - ताजा समाचार

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर सरकार को घेरा है. उन्होंने बीजेपी को उनके वादे गिनाते हुए निशाने पर लिया है. निशान सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35 ए को समाप्त किया जाना चाहिए.

निशान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 6:35 PM IST

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर सरकार को घेरा है. उन्होंने बीजेपी को उनके वादे गिनाते हुए निशाने पर लिया है. निशान सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35 ए को समाप्त किया जाना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर में हुए बम विस्फोट पर उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में रोज बम फट रहे है. हालात ऐसे बन रहे है कि सरकार बिना कुछ किए वाहवाही लूटने पर लगी हुई है. अनुच्छेद 370 और 35ए को वहां से समाप्त किया जाना चाहिए. जिस वायदे को लेकर सरकार सत्ता में आई थी, वो अभी भी लागू है जबकि सरकार ने पांच साल पहले ये वादा किया था. उन्होंने आगे कहा कि पुरे भारत का फाईनेंस सिस्टम बिगड़ चुका है. उसे हम कश्मीर पर लगा रहे हैं. सरकार की ड्यूटी है कि सरकार इस पर नकेल डालने का काम करे.

निशान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी

बता दें कि निशान सिंह टोहाना शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदतों को लेकर पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को घेरा. निशान सिंह ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर सरकार को घेरा है. उन्होंने बीजेपी को उनके वादे गिनाते हुए निशाने पर लिया है. निशान सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35 ए को समाप्त किया जाना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर में हुए बम विस्फोट पर उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में रोज बम फट रहे है. हालात ऐसे बन रहे है कि सरकार बिना कुछ किए वाहवाही लूटने पर लगी हुई है. अनुच्छेद 370 और 35ए को वहां से समाप्त किया जाना चाहिए. जिस वायदे को लेकर सरकार सत्ता में आई थी, वो अभी भी लागू है जबकि सरकार ने पांच साल पहले ये वादा किया था. उन्होंने आगे कहा कि पुरे भारत का फाईनेंस सिस्टम बिगड़ चुका है. उसे हम कश्मीर पर लगा रहे हैं. सरकार की ड्यूटी है कि सरकार इस पर नकेल डालने का काम करे.

निशान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी

बता दें कि निशान सिंह टोहाना शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदतों को लेकर पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को घेरा. निशान सिंह ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.


फतेहाबाद (हरियाणा )
हैडलाईन - जममू में रोज फट रह है बंब, सरकार अपने पांच साल पहल किए वायदे से मुकरी। धारा 370 व 35ए को तुरन्त करे खत्म -निशान सिंह प्रदेशाध्यक्ष जननायक जनता पार्टी हरियाणा। शहर टोहाना में हो रही चोरियों के पिडितों से मिले कहा पुलिस वीआईपी डयूटी में जुटी है चोर सक्रिय है, निशान सिंह ने देश के साथ स्थानिय व्यवस्था पर भी साधा निशाना।
एंकर वाईस - जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने भी दुष्यन्त के बाद सरकार को घेरने का काम किया है हाल ही में हुए बंब विस्फोट पर उनका कहना था कि जममू में रोज बंब फट रहे है हालात ऐसे बन रहे है कि सरकार बिना कुछ किए वाहवाही लूटने पर लगी हुई है। धारा 370 व 35 ए को वहंा से समाप्त किया जाना चाहिए जिस वायदे को लेकर सरकार सत्ता में आई थी। वो अभी भी लागू है जबकि सरकार ने पांच साल पहले यह वायदा किया था। पुरे भारत का फाईनेंस सिस्टम बिगड चुका है उसे हम कश्मीर पर लगा रहे है। सरकार की डयूटी है कि सरकार इस पर नकेल डालने का काम करे। निशान सिंह टोहाना शहर में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पिडितों से मिलने पहुचे थे। यहां पहुचने पर उनहोनें स्थानिय पुलिस को घेरा व कहा कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस की संखया कम है। पुलिस वीआईपी डुयटी पर है। जबकि व्यापारी सरकार से सिवा सुरक्षा के कभी भी किसी मांग को नहीं उठाता। भाजपा प्रदेशध्यक्ष के गृहक्षेत्र में निशान सिंह का इस विषय पर प्रतिक्रिया देना स्थानिय विधायक को घेरेन की तैयारी लगता है हालाकि उन्होनें सुभाष बराला को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की पर अपने ब्यान की पुलिस वीआईपी डयूटी में लगी है यह कहकर व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए है।
बाईट - निशान सिंह प्रदेशाध्यक्ष जननायक जनता पार्टी




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.