फतेहाबादः जेजेपी उम्मीदवार डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने फतेहाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने जमकर धनबल का प्रयोग किया है. यही नहीं जेजेपी उम्मीदवार ने बीजेपी उम्मीदवार पर धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं. बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिवाच ने एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
बीजेपी पर गंभीर आरोप
फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार दूड़ाराम से मात्र 33 वोटों से चुनाव हारने वाले जेजेपी के उम्मीदवार डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने बीजेपी उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों की जेबों में 500 रूपये डाले गए और वोट लिए गए. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में बूथों पर ऐसा ही देखने को मिला है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में BJP का सीएम, JJP का डिप्टी सीएम : अमित शाह
जान से मारने की मिली धमकी- वीरेंद्र सिवाच
वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि अब चुनाव के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. कई लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके समर्थकों को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं. इसको लेकर वो शिकायत भी करेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि इस चुनाव में धनबल का प्रयोग हुआ है. लोगों की जेबों में 500 रूपये के नोट डाले गए और उन्हें कमल का फूल के सामने बटन दबाने की बात कही गई.
जनता का धन्यवाद
फतेहाबाद विधानसभा से जेजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिवाच ने 74 हजार वोट मिलने पर जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. वो जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने उनका इतना साथ दिया और समर्थन दिया उसके लिए वो उनके आभारी हैं.
ये भी पढ़ेंः हुड्डा ने नहीं मानी हार, जेजेपी की शर्तों पर सरकार बनाने को तैयार