फतेहाबादः जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने दिल्ली में चुनाव लड़ने के संकेत दिए. पत्रकारों से बातचीत में निशान सिंह ने कहा कि प्रदेश की पार्टी के रूप में जेजेपी के दर्ज हो जाने के बाद उनका अगला लक्ष्य आगे बढ़ने यानी राष्ट्रीय पार्टी बनने की और रहेगा. वही बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला की मुलाकात के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया.
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह टोहाना स्थित पार्टी कार्यालय अपने हलके के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने जेजेपी की प्रदेश स्तर की पार्टी बनने के बाद राष्ट्रीय पार्टी बनने की इच्छा पर कहा कि हर व्यक्ति की पार्टी की इच्छा आगे बढने की रहती है.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दुष्यंत चौटाला की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि नेताओं में मुलाकातों का दौर चलता रहता है. सभी पार्टियों की आगे बढऩे की चाह रहती है जेजेपी थोड़े ही समय में प्रदेश में सराहनीय प्रर्दशन कर सरकार में भागेदारी बना चुकी है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार चल रही है. उसी की तर्ज में दिल्ली विधानसभा चुनाव को भी एक साथ लडऩे पर सहमति बन सकती है, जिसके बारे में उपमुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला अधिकृत हैं, उन्होंने कहा कि जेजेपी दिल्ली का चुनाव जरूर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वो दिल्ली के हरियाणा से सटे इलाके में चुनाव लड़े, जहां पर हरियाणा से जाकर लोग बसे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः- सिटी ब्यूटीफुल में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश