ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ - हरियाणा ताजा समाचार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी चोरों के नामों का खुलासा किया है. ये गिरोह गोदामों से गेहूं, सरसों और जिरी की चोरी करता है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 10:13 AM IST

फतेहाबाद: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंड़ाफोेड़ करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरियों के कई मामले सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंड़ाभोड़

गौरतलब है कि बीते दिनों किसान इलेक्ट्रिक स्टोर में सेंध लगाकर अज्ञात चोर मोटर वाइंडिंग तांबा की तार चोरी कर ले गए थे, जिसकी जांच सीआईए फतेहाबाद को सौंपी गई. इस मामले में कुलदीप उर्फ कालिया निवासी सिलाना जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है, जो शहर भूना में चोरी के तांबे के तार का बंडल बेचने की फिराक में था, जिससे पुलिस ने एक तांबे के तार का बंडल बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी चोरों के नामों का खुलासा किया है. ये गिरोह गोदामों से गेहूं, सरसों और जिरी चोरी की करता है.

फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत से रिमांड लेकर वारदातों में शामिल गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे मे पता की कोशिश कर रही है.

फतेहाबाद: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंड़ाफोेड़ करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरियों के कई मामले सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंड़ाभोड़

गौरतलब है कि बीते दिनों किसान इलेक्ट्रिक स्टोर में सेंध लगाकर अज्ञात चोर मोटर वाइंडिंग तांबा की तार चोरी कर ले गए थे, जिसकी जांच सीआईए फतेहाबाद को सौंपी गई. इस मामले में कुलदीप उर्फ कालिया निवासी सिलाना जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है, जो शहर भूना में चोरी के तांबे के तार का बंडल बेचने की फिराक में था, जिससे पुलिस ने एक तांबे के तार का बंडल बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी चोरों के नामों का खुलासा किया है. ये गिरोह गोदामों से गेहूं, सरसों और जिरी चोरी की करता है.

फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत से रिमांड लेकर वारदातों में शामिल गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे मे पता की कोशिश कर रही है.


सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने किया अर्न्तराज्यि चोर गिरोह का पर्दाफाश

-यह गैग हरियाणा, पंजाब व राजस्थान मे था सक्रिय

-ताकि किसी को पता ना चले वारदात में ट्रैक्टर ट्राली का करते थे प्रयोग

-चोर गिरोह के सरगना पर है दर्जनों मुकदमें दर्ज लगते

 फतेहाबाद
सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री विजय प्रताप सिंह के दिशानिर्देश अनुसार अर्न्तराज्यि चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर अनेक चोरीयों के मामले सुलझाने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है की बिते दिनों किसान इलैक्ट्रिक स्टोर रतिया में सेंध लगाकर कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर वाईडिंग तांबा की तार चोरी कर ले गए थे। जिसकी जांच सीआईए फतेहाबाद को सौंपी गई जिस पर सीआईए प्रभारी जोगिन्द्र सिंह व एसआई राजाराम चोरी के मामले में अहम सुराग जुटाते हुए मामले की तह तक गए तथा इस मामले में कुलदीप उर्फ कालिया निवासी सिलाना जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है जो शहर भूना में चोरी के तांबे के तार का बंडल बेचने की फिराक में था। जिससे पुलिस ने एक तांबे के तार का बंडल बरामद किया है तथा पुलिस की पुछताछ पर आरोपी ने बताया की इस मामले में मेरे साथ राजू निवासी कलर भैणी, राहुल निवासी कलर भैणी, सुरेन्द्र निवासी कलर भैणी जिला हिसार, काला निवासी पटवापुर जिला रोहतक, आजाद निवासी पटवापुर जिला रोहतक तथा एक आरोपी का नाम वह नहीं जानता, जो गैंग का सरगना भजन उसको जानता है और वारदात में प्रयोग की जाने वाली ट्रैक्टर ट्राली भजन की है। हमारा गैंग गोदामों से गेहुं, सरसों तथा जिरी चोरी करता है जो हमने पिछली साल उकलाना जिला हिसार से कई ट्राली सरसों की चोरी की थी। इसके अलावा हमने एक महीने पहले डबवाली शहर जिला सिरसा से एक दुकान में सेंध लगाकर चोरी की थी। आरोपी चोरी करने का आदि है व जिसपर चोरी के कई मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी को माननीय अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर वारदातों में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे मे पता लगाया जाएगा तथा रिमांड के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.