फतेहाबाद: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंड़ाफोेड़ करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरियों के कई मामले सुलझाने का दावा किया है.
गौरतलब है कि बीते दिनों किसान इलेक्ट्रिक स्टोर में सेंध लगाकर अज्ञात चोर मोटर वाइंडिंग तांबा की तार चोरी कर ले गए थे, जिसकी जांच सीआईए फतेहाबाद को सौंपी गई. इस मामले में कुलदीप उर्फ कालिया निवासी सिलाना जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है, जो शहर भूना में चोरी के तांबे के तार का बंडल बेचने की फिराक में था, जिससे पुलिस ने एक तांबे के तार का बंडल बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी चोरों के नामों का खुलासा किया है. ये गिरोह गोदामों से गेहूं, सरसों और जिरी चोरी की करता है.
फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत से रिमांड लेकर वारदातों में शामिल गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे मे पता की कोशिश कर रही है.