फतेहाबाद: किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सिरसा के ऐलनाबाद निवासी पुनीत कुमार ने उल्टे पांव दिल्ली की यात्रा शुरू की है. पुनीत 2 दिन पहले सिरसा के ऐलनाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुआ और 8 दिनों में दिल्ली पहुंचने का दावा कर रहा है.
दिल्ली पहुंचकर पुनीत किसान आंदोलन को अपना समर्थन देगा. पुनित ने बताया कि इससे पहले भी वह ऐलनाबाद से दिल्ली की यात्रा उल्टे पांव कर चुका है. इससे पहले जब पुलवामा अटैक में जवान शहीद हुए थे तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वह उल्टे पांव यात्रा करके दिल्ली गया था. अब उन्होंने किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए यह उल्टे पांव यात्रा शुरू की है
'किसानों से पहले जवानों के लिए उल्टे पांव दिल्ली पहुंचा था पुनीत'
सिरसा के ऐलनाबाद निवासी पुनीत ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले यह यात्रा शुरू की है और उल्टे पांव चलकर दिल्ली जा रहा है. पुनीत ने बताया कि वह दिल्ली में पहुंचकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन देंगा और सरकार से मांग करेगा कि वो तीनी कृषि कानूनों को रद्द करें.
ये पढ़ें- सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अस्थाई घर बनाने शुरू किए
लगातार 8 दिन का सफर तय करेगा पुनीत
आपको बता दें ऐलनाबाद से सिंघु बॉर्डर करीब 320 किलोमीटर है. इस बीच कई हाईवे और नेशनल हाईवे से होकर गुजरेंगे. पुनीत का कहना है कि इसके लिए उन्हें 8 दिन पैदल सफर करना पड़ेगा.