ETV Bharat / state

Etv भारत की खबर का असरः बदहाल था स्टेडियम, खबर दिखाई तो सरकार ने दिए 14 लाख - stadium

एक बार फिर ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर हुआ है. जहां बदहाल टोहाना के पृथला खेल स्टेडियम की तस्वीर बदलती नजर आ रही है.

खबर का असर
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:24 PM IST

फतेहाबादः खेल स्टेडियम की बदहाली की खबर ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया और आखिरकार स्टेडियम के सुधार के लिए सरकार ने 14 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दी है.

Etv भारत की खबर का असरः देखें वीडियो

बता दें कि फतेहाबाद में पृथला गांव का खेल स्टेडियम पिछले काफी समय से खराब पड़ा था. यहां खिलाड़ी नहीं आवारा पशु ज्यादा रहते थे. जब हमने प्रमुखता से खबर को दिखाया तो युवाओं से लेकर गांव के सरपंच ने स्टेडिम के हालात को बदलने की ठानी.

अब सरकार की तरफ से मदद मिलने से खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ा है. हालांकि उन्होंने सरकार से आवंटित राशि को बढ़ाने की मांग की है ताकि स्टेडियम का पुरा सुधार किया जा सके.

फतेहाबादः खेल स्टेडियम की बदहाली की खबर ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया और आखिरकार स्टेडियम के सुधार के लिए सरकार ने 14 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दी है.

Etv भारत की खबर का असरः देखें वीडियो

बता दें कि फतेहाबाद में पृथला गांव का खेल स्टेडियम पिछले काफी समय से खराब पड़ा था. यहां खिलाड़ी नहीं आवारा पशु ज्यादा रहते थे. जब हमने प्रमुखता से खबर को दिखाया तो युवाओं से लेकर गांव के सरपंच ने स्टेडिम के हालात को बदलने की ठानी.

अब सरकार की तरफ से मदद मिलने से खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ा है. हालांकि उन्होंने सरकार से आवंटित राशि को बढ़ाने की मांग की है ताकि स्टेडियम का पुरा सुधार किया जा सके.

Intro:बदलेगी लाखों रूपए की आवटित राशाी से गांव पिरथला खेल स्टेडियम की तस्वीर, सरपंच प्रतिनिधी के अनुसार 14 लाख की राशाी मंजूर होने की सुचना, लंबे समय से गा्रमवासी उठा रहे थे मांग, कलस्टर के गावों के तहत मिलेगी राशी। Body: गांव पिरथला का स्टेडियम लगातार चर्चा में रहा है पहले इसकी बदहाली को लेकर बाद में युवाओं के द्वारा किए गए जतन से इसकी तस्वीर बदलने का लेकर। पर अभी भी यहां पर काफी कुछ सुधार होना बाकी है जिसको लेकर गा्रम पंचायत ने लगातार उच्चतर विभाग को लिख्खा है इसी कडी में उच्चतर विभाग के द्वारा गांव के खेल स्टेडियम के लिए 14लाख रूपए की राशी आबटित की गई है जिससे एक उम्ममीद बंधी है कि इससे गांव के इस खेल स्टेडियम के हालात बदल जाएगे। इसको लेकर गांव सरपंच प्रतिनिधी सन्दीप विश्नोई ने बताया कि उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार उनके ख्गाव के खेल स्टेडियम को 14 लाख रूपए की राशी मिलनी है जिससे खेल स्टेडियम के हालात में सुधार हो पाएगा। उनका कहना है कि उनके गांव से पहले भी कई खिलाडी निकले है व यही से अभ्भ्भयास करके सेना में भर्ती भी हुए है इसलिए इस खेल स्टेडियम की दशा को सुधारना उनका लक्ष्य है जिसके के लिए वो हमेशा से प्रयास रत रहे है। इससे युवा नशे की चपेट से भी दूर रहते है।
बता दे कि इस स्टेडियम के हालातों पर पहले भी खबर को बेहद प्रमुखता से दिखाया गया है। जिसके बाद गांव के युवाओं ने आगे बढकर इसका सुधार करने का बीडा उठाया था अब सरकार की तरफ से मदद मिलने से उनका उत्साह बढा है हालाकि उनका यह भी कहना है कि यह राशी कम है इसे बढाया जाना चाहिए ताकि स्टेडियम का पुरा सुधार किया जा सके। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिर्पाेट
bite1 - संदीप विश्रोई गांव सरपंच प्रतिनिधी पिरथला
vis1 - संबधित स्टेडियम युवाओं की मेहनत से बदला रंग
vis2_ letter copy
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.