फतेहाबाद: नगर निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब पर प्रतिबंध लगना शुरू हो गया है. फतेहाबाद पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद (Fatehabad police caught liquor) की है. पुलिस ने 300 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप को हिरासत में ले लिया है. पिकअप में 300 पेटी शराब बरामद की है, जिसमे 3600 अवैध शराब पाई गई. अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नूरकी अहली गांव के निवासी विनोद को अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया (Illegal liquor seized in Fatehabad) है. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फतेहाबाद में नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को काबू किया है.
पुलिस ने फतेहाबाद के रतिया रोड पर बीते शनिवार को अवैध शराब से भरी गाड़ी को जब्त किया. बरामद की गई पिकअप गाड़ी में 300 पेटी यानी 3600 बोतल अवैध शराब भरी हुई थी. पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए गाड़ी चालक विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. विनोद नूरकी अहली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शराब से भरी पिकअप को जब्त कर लिया है और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस के बीती रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया था और आज सुबह से पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही थी. उन्होंने कहा कि रतिया चुंगी इलाके के पास पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रोककर गाड़ी की तलाशी ली है. नगर निकाय चुनाव में किसी तरह की अराजकता न फैले इसके लिए पहले से ही पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह तलाशी ली जा रही है. पुलिस गश्त में 300 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर शराब को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव के दौरान वोटों की खरीद-फरोख्त को लेकर अवैध शराब की खेप को फतेहाबाद लाया गया हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.