फतेहाबाद: मंगलवार को भट्टूकलां बस्ती फतेहाबाद में पति ने पत्नी को चाकू से गोद (Husband Stabbed Wife in Fatehabad) दिया. खबर है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. महिला की गर्दन समेत कई हिस्सों में चाकू के गंभीर जख्म लग गये. अपनी जान बचाने के लिए महिला वहां से भाग गई. घायल अवस्था में ही महिला खून से लथपथ करीब एक किलोमीटर दूर तक चलते हुए भट्टू थाना पहुंची और पुलिस को सारी घटनी की जानकारी दी.
पुलिस को शिकायत करने के बाद महिला वहीं पर बेहोश हो (husband stabs wife in fatehabad) गई, जिसके बाद उसे भट्टू के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया है कि धक्का बस्ती निवासी बंसीलाल भट्टू में अंडे की रेहड़ी लगाता है (bhattukalan basti fatehabad) और उसका अपनी पत्नी सुनीता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो (fight between husband and wife in fatehabad) गया. बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और घर में रखे चाकू से उस पर वार भी कर दिया.