फतेहाबाद: कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन 48 दिन में प्रवेश कर चुका है. एक ओर जहां किसानों का विरोध जारी है तो वहीं दूसरे ओर कई संघ और संगठन भी किसानों के समर्थन में आगे आ रहे हैं. टोहाना के टाउन पार्क के बाहर भी किसान आंदोलन के समर्थन में क्रमिक अनशन किया जा रहा है.
इस क्रमिक अनशन में किसानों के अलावा कर्मचारी, मजदूर और आम शहरी लोग भी शामिल हो रहे हैं. अनशन के दौरान अनोखा जज्बा भी देखने को मिला. अनशन में एक ही गांव के पांच व्यक्ति अनशन में शामिल हुए, जिनकी उम्र 52 वर्ष से 84 वर्ष के बीच थी. वहीं इनमें एक व्यक्ति बीएसएफ से रिटायर्ड जवान भी थे.
इसके अलावा एक दूसरे व्यक्ति ऐसे भी शामिल थे जो चलने फिरने से लाचार है, लेकिन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताने के लिए इस अनशन में अपनी तीन पहिया गाड़ी के साथ पहुंचे थे.
ये भी पढ़िए: सर्व कर्मचारी संघ का ऐलान, मकर संक्रांति और लोहड़ी में जलाई जाएगी कृषि कानूनों की कॉपी
इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रदर्शनकारी रंजीत ढिल्लो ने बताया कि प्रत्येक गांव से लोग अनशन में भागीदारी दे रहे हैं. फतेहपुरी से इन लोगों ने अनशन में शामिल होकर किसानों का हौसला बढ़ाया है.