फतेहाबाद: शहर के सबसे बड़े एमएम कॉलेज में शुक्रवार को गुंडागर्दी (fatehabad college weapon viral video) देखने को मिली. कॉलेज में आज सुबह 150-200 बाहरी युवक हाथों में गंड़ासे आदि लेकर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. कॉलेज प्रशासन को जब इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस को बुला लिया गया. इतने में शरारती तत्व वहां से तितर-बितर हो गए. बड़ी बात ये रही कि पुलिस इस घटना को छुपाती नजर आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मीडिया को ऐसी कोई घटना होने से इनकार कर दिया. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसें सैकड़ों हथियारबंद युवक नजर आ रहे हैं.
वहीं इस घटना को कॉलेज प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और लिखित में पुलिस को शिकायत दे दी है. युवक कौन थे, कहां से आए थे और क्यों आए थे, इसको लेकर अभी तक कुछ पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही पोस्टरबाजी से पता चला है कि एमएम कॉलेज में चुनाव हैं, जिसको लेकर अलग-अलग गुट प्रयासरत हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में किसी प्रकार के छात्र संगठन आदि के चुनाव फिलहाल नहीं हो रहे और अप्रत्यक्ष रूप से बने किसी संगठन के चुनाव हो रहे हैं तो उस बारे में पता किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम की एसजीटी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र की गोली मारकर हत्या
बहरहाल गनीमत रही कि जिस समय युवक कॉलेज परिसर में घुसे उस समय कॉलेज के विद्यार्थी मौके पर नहीं थे. नहीं तो किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बारे में जब कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरचरण दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह 150-200 हथियारबंद युवक बीएड कॉलेज के रास्ते से अंदर आ गए थे. उन्होंने यहां हो-हल्ला मचाया. 15-20 मिनट तक वहां हंगामा हुआ, लेकिन कॉलेज के विद्यार्थी संयोग से मौके पर नहीं थे. जब उन्हें इस बारे में पता चला तो पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सब भाग गए. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी को लिखित में शिकायत दे दी है.