फतेहाबाद: 16 और 17 नवंबर को प्रदेश में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा को लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों और केंद्र अधीक्षकों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. फतेहाबाद जिले में 10 हजार आठ सौ 88 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
सील हों फोटो स्टेट मशीनें
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के पास पहचान पत्र रहेगा, जिन्हें वो अपने गले में पहने रहेंगे. केंद्र अधीक्षकों से उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें पहले से मौजूद फोटोस्टेट मशीनें या फैक्स इत्यादि परीक्षा के दिन किसी एक कमरे में रखकर उन्हें सील कर दिया जाए.
परीक्षा प्रबंध के लिए धारा 144
इसके अतिरिक्त विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि परीक्षा के दिन कहीं पर भी कोई फोटोस्टेट की दुकान खुली न रहें. इस प्रकार के प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए धारा 144 लागू की गई है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के किसी सदस्य के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए. परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
शरारती तत्वों पर पाबंदी
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा. शरारत करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटाएगा.
ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम में शराबी मनचलों का आतंक, महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल
अंगूठी, चेन और बाली पर पाबंदी
अभ्यर्थियों के लिए अंगूठी, चेन, बालियां पहने पर पाबंदी रहेगी. हालांकि इस बार महिला परीक्षार्थियों को बिंदी, सिंदुर और मंगलसूत्र पहनने की अनुमति रहेगी. सिख परीक्षार्थियों को धार्मिक आस्था के चिह्न लेकर जाने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटा 10 मिनट पहले प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों में एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, इसलिए परीक्षार्थी तय समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें.
एचटेट परीक्षा का समय
एचटेट की लेवल 3 की परीक्षा 16 नवंबर (शनिवार) को सायंकाल सत्र यानि 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी, जबकि 17 नवंबर (रविवार) को लेवल 2 की परीक्षा सुबह के सत्र यानि 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और लेवल 1 की परीक्षा इसी दिन सायंकाल सत्र यानि 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी.