ETV Bharat / state

बिप्लब देब ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पन्ना प्रमुख तक पहुंची बीजेपी, कांग्रेस नहीं बना पाई संगठन

हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में होने है. प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की जनता के मुद्दे के साथ मैदान में उतर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब भी फतेहाबाद पहुंचे और अपनी खामियों को दूर करने का वादा करते दिखे.

Biplab Deb On Congress Organization
हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 6:35 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी जीत की हुंकार भरती हुई नजर आ रही है. फतेहाबाद पहुंचे प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि बीजेपी को हार पसंद नहीं है. बीजेपी के पास पन्ना प्रमुख है. बीजेपी के पास मोदी है और अमित शाह है. बीजेपी के किसी नेता और कार्यकर्ता को हार पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पन्ना प्रमुख है, जो किसी भी पार्टी के पास नहीं है. आने वाले चुनाव में भी बीजेपी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियों के पास तो संगठन तक नहीं है और बीजेपी पन्ना प्रमुख तक पहुंच गई है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख में राहुल गांधी को भी आ जाना चाहिए. क्योंकि उनके पास तो पन्ना प्रमुख है ही नहीं. जिसके पास पन्ना प्रमुख है, उस दल को कोई हरा नहीं सकता.

बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा में लोग प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र को लेकर परेशान है. उन्होंने दावा किया कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस विषय में बात करेंगे और इस समस्या को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा. बिप्लब देब ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की समस्या को 1 महीने के भीतर सुलझा दिया जाएगा. अगर नहीं सुलझा पाए, तो मुख्यमंत्री इस समस्या की कोई न कोई स्थाई व्यवस्था करेंगे.

वहीं, बुर्जुग पेंशन को लेकर बिप्लब देब ने कहा कि आज हरियाणा के किसी भी बुर्जुग को पेंशन संबंधी कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति हरियाणा में 60 साल का होता है. उसके खाते में तुरंत पेंशन का पैसा डाल दिया जाता है. उन्हें पेंशन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता. बैंक खाते में पेंशन समय पर पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने चंडीगढ़ में बिप्लब देब से की मुलाकात, जानें गठबंधन पर क्या कहा

इस दौरान बिप्लब देब ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री ने हरियाणा में बड़ी मात्रा में किसानों के खाते में 6 हजार रुपये पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये देने का काम किया है. इससे पहले किसी सरकार ने 10 पैसे भी किसानों को नहीं दिए.

आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब रविवार को फतेहाबाद में गांव धांगड़ में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सम्मेलन में बीजेपी सांसद सुनिता दुग्गल, विधायक दुड़ाराम, बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा व लक्ष्मण नापा भी मौजूद रहे. बिप्लब देब ने कहा कि वे बीजेपी को हर कोने तक पहुंचाने आए हैं. देश में भाजपा सरकार को 9 साल हो गए हैं और उनका लकी नंबर भी 9 है.

ये भी पढ़ें: बिप्लब देब के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसी का किसी पर एहसान नहीं, अमित शाह से बातचीत के बाद हुआ था समझौता

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी जीत की हुंकार भरती हुई नजर आ रही है. फतेहाबाद पहुंचे प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि बीजेपी को हार पसंद नहीं है. बीजेपी के पास पन्ना प्रमुख है. बीजेपी के पास मोदी है और अमित शाह है. बीजेपी के किसी नेता और कार्यकर्ता को हार पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पन्ना प्रमुख है, जो किसी भी पार्टी के पास नहीं है. आने वाले चुनाव में भी बीजेपी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियों के पास तो संगठन तक नहीं है और बीजेपी पन्ना प्रमुख तक पहुंच गई है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख में राहुल गांधी को भी आ जाना चाहिए. क्योंकि उनके पास तो पन्ना प्रमुख है ही नहीं. जिसके पास पन्ना प्रमुख है, उस दल को कोई हरा नहीं सकता.

बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा में लोग प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र को लेकर परेशान है. उन्होंने दावा किया कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस विषय में बात करेंगे और इस समस्या को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा. बिप्लब देब ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की समस्या को 1 महीने के भीतर सुलझा दिया जाएगा. अगर नहीं सुलझा पाए, तो मुख्यमंत्री इस समस्या की कोई न कोई स्थाई व्यवस्था करेंगे.

वहीं, बुर्जुग पेंशन को लेकर बिप्लब देब ने कहा कि आज हरियाणा के किसी भी बुर्जुग को पेंशन संबंधी कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति हरियाणा में 60 साल का होता है. उसके खाते में तुरंत पेंशन का पैसा डाल दिया जाता है. उन्हें पेंशन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता. बैंक खाते में पेंशन समय पर पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने चंडीगढ़ में बिप्लब देब से की मुलाकात, जानें गठबंधन पर क्या कहा

इस दौरान बिप्लब देब ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री ने हरियाणा में बड़ी मात्रा में किसानों के खाते में 6 हजार रुपये पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये देने का काम किया है. इससे पहले किसी सरकार ने 10 पैसे भी किसानों को नहीं दिए.

आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब रविवार को फतेहाबाद में गांव धांगड़ में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सम्मेलन में बीजेपी सांसद सुनिता दुग्गल, विधायक दुड़ाराम, बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा व लक्ष्मण नापा भी मौजूद रहे. बिप्लब देब ने कहा कि वे बीजेपी को हर कोने तक पहुंचाने आए हैं. देश में भाजपा सरकार को 9 साल हो गए हैं और उनका लकी नंबर भी 9 है.

ये भी पढ़ें: बिप्लब देब के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसी का किसी पर एहसान नहीं, अमित शाह से बातचीत के बाद हुआ था समझौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.