फतेहाबाद: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक भूना रोड़ स्थित रेस्ट हाऊस में आयोजित की गई. डिप्टी सीएम के साथ पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली और जेजेपी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह भी मौजूद रहे. पार्टी के स्थापना दिवस 9 दिसंबर को भिवानी में प्रस्तावित रैली को लेकर वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने और उनकी ड्यूटियां लगाने के लिए पहुंचे थे. (JJP foundation day on December 9) (Dushyant Chautala meeting in Fatehabad)
फतेहाबाद में जिला परिषद चेयरमेन बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यह है कि दोनों पार्टियों के साथ मिलकर बनाऐं. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद ही नहीं प्रदेश में और भी जगहों पर जहां उनकी पार्टी के पास बहुमत अधिक होगा तो वे बनाएंगे और जहां भाजपा के पास नंबर अधिक हुए तो वे उनकी मदद करेंगे, लेकिन प्रयास दोनों दल मिलकर करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भीड़ के मामले में वे जींद के पिंडू पिंडारा में हुई रैली से अधिक भीड़ जुटाएंगे. (Haryana deputy cm Dushyant Chautala meeting) (JJP rally in Bhiwani on 9 December)
विपक्षी पार्टियों द्वारा कही जा रही बात कि पंचायती राज चुनावों में सबसे अधिक निर्दलीय जीते हैं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चुनावों से पहले ही तय कर लिया था कि वे सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और अब जो परिणाम आए हैं, उनमें बहुत बड़ी संख्या जेजेपी समर्थित कार्यकर्ताओं की हैं, वे भी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़े तो क्या वे निर्दलीय हो गए. फतेहाबाद में लगातार बढ़ रही चोरियों के सवाल पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले महीने प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के कारण पूरा सरकारी तंत्र व्यस्त था, लेकिन अब डीजीपी ने भी आदेश जारी कर दिए हैं अपराध और अपराधियों पर सख्ती से काम किया जाए.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की 2 हजार से अधिक पीजीटी/ टीजीटी की नौकरी की ख्वाईश पूरी