फतेहाबाद: विधायक देवेन्द्र सिंह और किसानों के बीच हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि टोहाना में मंगलवार को विधायक देवेन्द्र सिंह और किसानों के बीच हुआ विवाद कम होता नहीं दिखाई दे रहा है. इसी मामले को लेकर आज टोहाना में आसपास के एरिया से भारी संख्या में किसान इकट्ठे हुए. किसानों ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि टोहाना पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि प्रशासन किसानों पर दर्ज केस वापस ले. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र सिंह किसानों से माफी मांगें. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर केस वापस नहीं हुए तो आंदोलन की नई रणनीति बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: देवेंद्र बबली-किसान विवादः गुरनाम चढूनी ने दी विधायक को देख लेने की चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में विधायक देवेंद्र द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में किसानों पर केस दर्ज किए हैं. टोहाना में किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि किसानों के बीच पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि सरकार को किसानों पर दर्ज केस(Case filed on farmers) वापस लेने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बनाई किसान-मजदूर फेडरेशन, किसान आंदोलन को करेंगे मजबूत