फतेहाबाद: टोहाना में ग्राम पंचायत की तरफ से गावों में किए जा रहे सैनिटाइजेशन पर बीडीपीओ ने निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुसार घरों में रह रहे गैरजरूरी कार्यों से बाहर ना निकलें.
कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को देश में लॉकडाउन के निर्देश जारी किए. इस दौरान जरूरी सेवाओं की बहाली के लिए इससे जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति दी गई. प्रधानमंत्री के जारी निर्देश में सोशल डिस्टेंस का संयम और समझदारी से पालन करने का अनुरोध किया गया है.
पंचायत अधिकारी टोहाना ने भी खंड की पंचायतों को सीएओ फतेहाबाद से विमर्श कर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान पंचायत अधिकारी टोहाना नरेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायतें गांवो को सैनिटाइज करने की मांग कर रही थी. लेकिन इसके बारे में सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंस है.
पंचायत अधिकारी ने बताया कि सैनिटाइजर में ब्लिचिंग पाउडर का उपयोग किया जाता है. जिसका असर कुछ ही घंटे रहता है. जिसके बाद यह हवा में उड़ जाता है. सैनिटाइज करने के दौरान सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने में दिक्कत आ सकती है.
हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. अगर किसी व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होती है. तो वह उस नंबर पर फोन कर प्रशासन को अपनी परेशानी बता सकता है. फतेहाबाद जिले के लिए हेल्पलाइन नंबर 01667226024, 9466671529 है. फतेहाबाद के किसी निवासी को लॉकडाउन के समय कोई भी परेशानी आती है. तो वह इन नंबरों पर कॉल कर सूचित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण