फतेहाबाद : कोराना को फैलने से रोकन के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. ताकि लोग एक दूसरे के संप्रक में न आ सकें. लेकिन फतेहाबद में लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में सुबह होते ही भीड़ लगनी सुरू हो जाती है. फिलहाल प्रशासन के द्वारा सब्जी मंडी में गोल मार्किंग नहीं करवाई गई. जिसके कारण लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होते हैं. और कोरोना का खतरा बना रहता है.
फतेहाबाद की सब्जी मंडी में लोग सब्जी की खरीद करते समय सोशल डिस्टेंस के आदेशों की धज्जियां उड़ादे दिखाई दिए. इस संबंध में जब मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस को जल्द लागू किया जाएगा और गोल मार्किंग करवा दी जाएगी. ताकि लोग एक दूसरे से करीब खड़े ना हो सकें.
वहीं इस संबंध में फतेहाबाद सब्जी मंडी के प्रधान बिंटू सुखीजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस को जल्द सब्जी मंडी में लागू किया जाएगा. ग्राहको को समझाया जाएगा उन्हे किस प्रकार दूरी बनाकर सब्जी की खरीदारी करनी है.
ये खबर भी पढ़िए : लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात..
सब्जी मंडी व्यापारी और मार्केट कमेटी प्रशासन जल्द ही मंडी में सोशल डिस्टेंस लागू करने की बात कह रहा है. अब देखना होगा कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस कब लागू होती है. ताकि लोगों को सब्जी भी मिल सके और कोरोना का खतरा भी ना हो.