फतेहाबाद: दौलतपुर गांव के पास पुलिस ने कार से 100 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है. कार में कचरा डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी. कार चालक रवि उर्फ भइया निवासी भाटिया कॉलोनी फतेहाबाद को काबू किया गया है. रवि पर इससे पहले भी नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने गांव दौलतपुर के पास नाकेबंदी के दौरान कार को रोककर कार की तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान कार में 5 कट्टों में 100 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त रखा हुआ पाया गया.
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि के खिलाफ एनडीपीएस का एक मामला वर्ष 2016 में दर्ज किया गया था, इस मामले में आरोपी सजा काट रहा है और अब जमानत पर बाहर आया हुआ था. जेल से बाहर आते ही दोबारा आरोपी रवि ने तस्करी का काम शुरू कर दिया.
इस मामले में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा दौलतपुर गांव फतेहाबाद के पास बीते दिन नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान एक कार को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो 5 कट्टों में कचरा डोडा पोस्ट बरामद हुई. इन कट्टों का कुल वजन 100 किलोग्राम पाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही यह पता लगाया जाएगा कि है कचरा डोडा पोस्त कहां सप्लाई की जानी थी.