फतेहाबाद: रतिया इलाके में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया. पकड़े गए चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया.
दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के संगरूर निवासी अमनदीप सिंह ने बताया कि उसके फूफा बलवंत सिंह निवासी ढाणी बबनपुर को दो महिलाएं अपने साथ ले गई और उसके फूफा की न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में बदमाशों का आतंक, बाइक छीनने का विरोध करने पर युवक पर चलाई गोलियां
अमनदीप ने बताया कि इन महिलाओं के साथ तीन युवक भी शामिल हैं और 2 लाख रुपये की डिमांड की गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा टीम गठित की गई और हनी ट्रैप के इस गैंग को 40 हजार रुपये देने के लिए कहा. जैसे ही बलवंत सिंह ने गैंग के सदस्यों को पैसे दिए तो पुलिस ने रेड करके 40 हजार की नगदी सहित तीन युवक और एक महिला को काबू कर लिया.
पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. पुलिस का कहना है कि गैंग का रिकार्ड खंगाला जाएगा ताकि पता लग सके कि इससे पहले ये हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर किन-किन लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मां घर पर नहीं थी, नाबालिग भाई ने नाबालिग बहन से बनाया संबंध, गर्भवती हुई बहन