ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कोहरे का कहर, दिल्ली नेशनल हाईवे हांसपुर चौक पर ट्राला से टकराई पिकअप गाड़ी - फतेहाबाद में कोहरे के कारण हादसा

Road accident due to dense fog: हरियाणा के फतेहाबाद में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना हो गयी. ट्रक और पिकअप गाड़ी आपस में टकरा गयी. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी.

Road accident due to dense fog
कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 1:50 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. फतेहाबाद में घने कोहरे के कारण ट्रक और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गयी. हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

कोहरे का कहर: तकरीबन पूरा हरियाणा अभी घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. राज्य के आठ जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. रात और सुबह में तो विजिबिलिटी और कम हो जाती है. ऐसे में सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. फतेहाबाद में भी घने कोहरे के कारण देर रात दिल्ली नेशनल हाईवे हांसपुर चौक पर ट्रक और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गयी. हादसा निर्माणाधीन पुल के पास हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी निर्माणाधीन पुल के कारण सड़क दुर्घटना हुई है. निर्माणाधीन पुल बनवाने के लिए कई बार स्थानीय लोग मांग कर चुके हैं.

जानमाल का नुकसान नहीं: ट्रक और पिकअप गाड़ी दोनों में गन्ना लदा हुआ था. टक्कर के बाद ट्रक पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी कई फीट उछल गयी. पिकअप गाड़ी पंजाब के अबोहर से फतेहाबाद गन्ना लेकर आ रही थी वहीं ट्रक फतेहाबाद सब्जी मंडी की ओर मुड़ी. इसी बीच दोनों गाड़िया आपस में टकरा गयी. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. बाद में घटनास्थल पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को साइड करवा कर यातायात शुरू करवाया.

फतेहाबाद: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. फतेहाबाद में घने कोहरे के कारण ट्रक और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गयी. हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

कोहरे का कहर: तकरीबन पूरा हरियाणा अभी घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. राज्य के आठ जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. रात और सुबह में तो विजिबिलिटी और कम हो जाती है. ऐसे में सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. फतेहाबाद में भी घने कोहरे के कारण देर रात दिल्ली नेशनल हाईवे हांसपुर चौक पर ट्रक और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गयी. हादसा निर्माणाधीन पुल के पास हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी निर्माणाधीन पुल के कारण सड़क दुर्घटना हुई है. निर्माणाधीन पुल बनवाने के लिए कई बार स्थानीय लोग मांग कर चुके हैं.

जानमाल का नुकसान नहीं: ट्रक और पिकअप गाड़ी दोनों में गन्ना लदा हुआ था. टक्कर के बाद ट्रक पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी कई फीट उछल गयी. पिकअप गाड़ी पंजाब के अबोहर से फतेहाबाद गन्ना लेकर आ रही थी वहीं ट्रक फतेहाबाद सब्जी मंडी की ओर मुड़ी. इसी बीच दोनों गाड़िया आपस में टकरा गयी. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. बाद में घटनास्थल पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को साइड करवा कर यातायात शुरू करवाया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी, मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे के आगोश में हरियाणा के शहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बाहर निकल रहे हैं तो ज़रा संभलकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.