फतेहाबाद: जिले के कई इलाकों में आज सुबह हुई ओलावृष्टि के चलते ठंड बढ़ गई है. फतेहाबाद के गांव सरवरपुर और आसपास के इलाकों में हुई ओलावृष्टि के कारण बिजाई की गई गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. अभी भी रुक-रुक कर फतेहाबाद के कई इलाकों में बारिश हो रही है.
फतेहाबाद में बढ़ रही गेहूं की फसल को लगातार हो रही बारिश के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है. बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी साफ दिख रही हैं.
खास बात ये है कि मौसम विभाग ने आज और कल हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. जिसके बाद फतेहाबाद में ओले गिरने की भी सूचना है. जबकि कल कोहरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि 7 जनवरी से हरियाणा में फिर से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- गोहाना में लाखों रुपये से बनाया गया रैन बसेरा रियलिटी चेक में हुआ फेल