फतेहाबाद: सिरसा रोड पर एक स्थित होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गुट ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान 15 से 20 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हिसार रेफर किया गया है. आरोपियों ने होटल के बाहर खड़ी दो गाड़ियों पर भी फायरिंग करके क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की सूचना पाकर फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस के मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि फतेहाबाद की बीघड़ रोड पर एक पार्टी में कुछ लोगों के बीच आपसी कहा सुनी हो गई थी. इसी विवाद को निपटने के लिए फतेहाबाद के सिरसा रोड पर स्थित एक होटल में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में दोनों पक्षों के बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- कैथल में 'बदमाश कंपनी' की दहशत, शिक्षण संस्थान के बाहर सरेआम हथियार लहराते दिखे, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
फतेहाबाद निवासी प्रवीण ने बताया कि उसके फार्म हाउस पर पार्टी थी. उस पार्टी में उसके साथ शराब ठेके में पार्टनर रहे कुछ लोग भी आए हुए थे. इसी दौरान गांव बैजलपुर निवासी विक्रम गुर्जर और धौलिया के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. शुक्रवार सुबह विक्रम का फोन आया और मामला निपटाने की बात कही तो सभी लोग फतेहाबाद के सिरसा रोड पर बने होटल वॉक एंड ग्रील में पंचायत के लिए पहुंचे. लेकिन वहां पर बात बिगड़ गई. विक्रम गुर्जर और धौलिया ने फायरिंग शुरू कर दी.
आरोपियों के साथ 15 से 20 की संख्या में अन्य युवक भी मौजूद थे. उनके पास अलग-अलग हथियार थे. जाते समय उन लोगों ने होटल के बाहर खड़ी दो गाड़ियों पर भी फायरिंग की, इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने बताया कि एक गुट के द्वारा दूसरे गुट पर फायरिंग की गई है. फिलहाल जल्दबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि एक युवक को गोली लगी है.
ये भी पढ़ें- डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा- हरियाणा पुलिस जल्द करेगी 'सेफ सिटी' परियोजना की शुरुआत, नशाखोरी पर भी लगेगी लगाम