फतेहाबाद: जाखल के वार्ड-10 में बनी नई बस्ती की दुकान में रखे मोबाइल की बैटरी फट जाने से लाखों रुपये के का नुकसान हुआहै. बैटरी फटने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकान में बहुत से नए मोबाइल और किराने का सामान भी रखा था.
दुकान मालिक रजत जैन ने बताया कि वे रात करीब साढ़े दस बजे अपनी दुकान बंद कर के गए थे. 12 बजे के आसपास दुकान में जोरदार धमाका हुआ. दुकान में इस धमाके से आग लगने से दुकान में रखे पुराने और नए सभी मोबाइल जल गए साथ ही दुकान में रखा कीमती सामान भी जल गया.
धमाका इतना जोरदार था कि शटर भी टूट गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस धमाके से करीब 3 लाख रुपये के मोबाइल और कीमती सामान जल गए. अब दुकानदार को सिर्फ सरकार ही सहारा है कि सरकार उसकी कुछ मदद करे.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर