फतेहाबाद: जिले के बड़ोपल गांव के पास देर शाम एक कार में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले ली. आस-पास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तबतक आग पूरी तरह से कार को अपनी चपेट में ले लिया.
दरअसल ये कार हिसार से सिरसा की ओर जा रही थी. तभी अचानक कार के बोनट में आग लग गई. बोनट में आग देखकर कार चालक ने तुरंत कार को रोक दी और कार से उतर गया. कार में आग लगी देखकर आस-पास के ग्रामीणों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
फतेहाबाद फायर ऑफिसर ने इस बारे में बताया कि शुक्रवार की रात गांव बड़ोपल के पास उन्हें कार में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि आग पर जबतक काबू पाया गया. तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी.
ये भी पढ़ें: स्वच्छता की मिसाल बना हरियाणा का ये गांव, शहरों में भी नहीं इतनी सुविधा