फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में टोहाना में बीते शुक्रवार की रात फर्नीचर शोरूम के गोदाम में आग लग गई. गोदाम की आग शोरूम तक पहुंच गई. जिसके चलते गोदाम के साथ-साथ दुकान में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई. जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई. शोरूम में सिंगल डोर होने के कारण फायर विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात टोहाना में रेलवे रोड स्थित जगदंबे फर्नीचर पैलेस के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में लकड़ी का माल होने के कारण आग की लपटों ने दुकान को भी चपेट में ले लिया.
पढ़ें : देर रात घर में लगी आग, एक युवक की जिंदा जलने से मौत, गैलरी में सो रहा भाई नहीं बचा सका जान
लोगों ने आग लगने की सूचना फर्नीचर पैलेस के मालिक को दी. वहीं, डायल 112 को भी सूचित किया गया. मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. लेकिन दुकान और गोदाम में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया था. सुबह करीब 8 बजे आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. वहीं, अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
जिसके चलते गोदाम में रखे कच्चे माल में आग लगने से दुकान तक लपटें पहुंच गई और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, फर्नीचर पैलेस संचालक ने बताया कि दुकान में रखा करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया है. जिसके साथ ही पूरी दुकान की बिल्डिंग भी जलकर जर्जर हो चुकी है. यहां पर रखे फर्नीचर के साथ-साथ कच्चे माल में प्लाई बोर्ड और लकड़ी का अन्य सामान जलकर राख हो गया.