ETV Bharat / state

बिजली के तार से टकराया बंदर, घर में लगी आग - राजीव कॉलोनी

बंदर बिजली के तार से लटक गया. जिससे जोरदार शार्ट सर्किट हो गया और घर में आग लग गई.

घर में आग लगी.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 10:09 PM IST

फतेहाबाद: राजीव कॉलोनी में बंदर की उछलकूद से परिवार की जान पर बन आई. दरअसल बंदर बिजली के तार से लटक गया. जिससे जोरदार शार्ट सर्किट हो गया और घर में आग लग गई.

इससे कमरे में रखी एलईडी, ऐसी, पंखे, पर्दे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने के बाद घर और आसपास अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों ने दमकल केंद्र में सूचना दी और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरु किए.

undefined

जानकारी के मुताबिक, राजीव कॉलोनी में घर की छत पर बंदर बैठा था. जैसे ही बंदर उछल कूद करते हुए गली से गुजर रही बिजली की तार पर कूदा तो बिजली की दोनों तारे आपस में टकरा गई.

बंदर के तार से लटकने से तार में स्पार्किंग हो गई. इस दौरान उसकी चिंगारी घर पर गिर गई. जिससे आग लग गई. वहीं हादसे में बंदर की मौत हो गई.

फतेहाबाद: राजीव कॉलोनी में बंदर की उछलकूद से परिवार की जान पर बन आई. दरअसल बंदर बिजली के तार से लटक गया. जिससे जोरदार शार्ट सर्किट हो गया और घर में आग लग गई.

इससे कमरे में रखी एलईडी, ऐसी, पंखे, पर्दे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने के बाद घर और आसपास अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों ने दमकल केंद्र में सूचना दी और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरु किए.

undefined

जानकारी के मुताबिक, राजीव कॉलोनी में घर की छत पर बंदर बैठा था. जैसे ही बंदर उछल कूद करते हुए गली से गुजर रही बिजली की तार पर कूदा तो बिजली की दोनों तारे आपस में टकरा गई.

बंदर के तार से लटकने से तार में स्पार्किंग हो गई. इस दौरान उसकी चिंगारी घर पर गिर गई. जिससे आग लग गई. वहीं हादसे में बंदर की मौत हो गई.





फतेहाबाद (हरियाणा) : 

एंकर : फतेहाबाद में बन्दर ने फूंका घर, बन्दर के बिजली की तार से लटकने पर हुआ शॉर्ट सर्किट, जले एसी और एलसीडी, फतेहाबाद की राजीव कॉलोनी के हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची फायरमैन बोले- घर मे बन्दर के तार से लटकने के कारण हुआ जोरदार शार्ट सर्किट और लगी आग, लोगों की मदद से बुझाई गई आग, बन्दर की मौत हुई, आग से घर के एसी और एलसीडी सहित काफी सामान जला


वॉइस : फतेहाबाद की राजीव कॉलोनी में एक बंदर की उछल कूद ने घर को फूंक डाला। दरअसल, बन्दर घर मे बिजली की तार से लटक गया और जैसे ही बन्दर तार से लटका तो जोरदार शार्ट सर्किट हो गया और घर मे लगे एसी और एलसीडी में आग लग गई। आग लगने के बाद घर और आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने तुरन्त दमकल केंद्र में सूचना दी और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरु किये। मौके पर पहुंचे फायरमैन छेलूराम ने बताया कि राजीव कॉलोनी में एक बंदर की वजह से घर का सामान जल गया। राजीव कॉलोनी में घर की छत पर बंदर बैठा था। जैसे ही बंदर उछल कूद करते हुए गली से गुजर रही बिजली की तार पर कूदा तो बिजली की दोनों तारे आपस में टकरा गई। बन्दर के तार से लटकने से तार में स्पार्किंग हो गई। इस दौरान उसकी चिंगारी उनके घर में बैठे सामान पर गिर गई। इससे कमरे में रखी एलईडी, ऐसी, पंखे, पर्दे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड जब तक पहुंचीं तब तक लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पर लिया था। वहीं हादसे में बन्दर की मौत हो गई।

बाईट : छेलूराम, फायरमैन, दमकल केंद्र, फतेहाबाद।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.