ETV Bharat / state

फतेहाबाद के हांसपुर पैक्स में 2 करोड़ का खाद घोटाला, मैनेजर सहित दो पर केस दर्ज - Fatehabad latest news

फतेहाबाद के हांसपुर में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड में 2 करोड़ 18 लाख का खाद घोटाला (Fertilizer scam in fatehabad) सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार की शिकायत पर पैक्स मैनेजर देवीलाल व खाद विक्रेता पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Fertilizer scam in fatehabad
Fertilizer scam in fatehabad
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:20 PM IST

फतेहाबाद: जिले के हांसपुर में स्थित दि हांसपुर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड (पैक्स) में 2 करोड़ 18 लाख का खाद घोटाला (Fertilizer scam in fatehabad) सामने आया है. इस मामले में फतेहाबाद सदर पुलिस ने सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार की शिकायत पर पैक्स के मैनेजर देवीलाल व खाद विक्रेता मुखराज निवासी खुनन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 के तहत केस दर्ज किया है. विभागीय ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी आने के बाद ये मामला दर्ज हुआ है.

पुलिस को दी शिकायत में सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने बताया कि 31 मार्च 2020 को खाद बिक्री केंद्र बीराबदी के विक्रेता मुखराज के समय ऑडिट में बकाया स्टॉक निकालने के बाद जो बिक्री उपरान्त स्टॉक बचा है. उस स्टॉक की भौतिक जांच करने के बाद डीएपी के 1774 व यूरिया का 1918 का स्टॉक कम पाया गया. इस प्रकार बिक्री केन्द्र के मालिक ने करीब 25 लाख 51 हजार 247 रुपये का गबन कर लिया.

फतेहाबाद के हांसपुर पैक्स में 2 करोड़ का खाद घोटाला

ये भी पढ़ें- भिवानी में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गिरफ्तार

इसी प्रकार पैक्स के खाद बिक्री केन्द्र में सभी प्रकार की खाद का 1 करोड़ 93 लाख 35 हजार 472 रुपये का स्टॉक कम पाया गया है. इन दोनों ने मिलकर 2 करोड़ 18 लाख 86 हजार 719 रुपये का गबन करके समिति को आर्थिक हानि पहुंचाई है.

हांसपुर बिक्री केंद्र पर जांच के दौरान डीएपी के 9281 बैग, यूरिया के 22 हजार 374 बैग, एनपीके के 508, एमओपी के 306, सुपर के 1619, कैटल फीड के 1113, बीटी कॉटन के 129, ज्वार सीड के 129, भूमि मित्रा के 163, एनपीके 1744 के 142, सल्फर के 113 बैग और पेस्टीसाइड बोतल 93 कम मिली. बता दें कि प्रदेश में हमेशा ही यूरिया व डीएपी की कमी के चलते किसानों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता है, लेकिन एक ही पैक्स में इतना बड़ा खाद घोटाला जाहिर कर रहा है कि आखिर खाद की कमी कहां से होती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फतेहाबाद: जिले के हांसपुर में स्थित दि हांसपुर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड (पैक्स) में 2 करोड़ 18 लाख का खाद घोटाला (Fertilizer scam in fatehabad) सामने आया है. इस मामले में फतेहाबाद सदर पुलिस ने सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार की शिकायत पर पैक्स के मैनेजर देवीलाल व खाद विक्रेता मुखराज निवासी खुनन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 के तहत केस दर्ज किया है. विभागीय ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी आने के बाद ये मामला दर्ज हुआ है.

पुलिस को दी शिकायत में सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने बताया कि 31 मार्च 2020 को खाद बिक्री केंद्र बीराबदी के विक्रेता मुखराज के समय ऑडिट में बकाया स्टॉक निकालने के बाद जो बिक्री उपरान्त स्टॉक बचा है. उस स्टॉक की भौतिक जांच करने के बाद डीएपी के 1774 व यूरिया का 1918 का स्टॉक कम पाया गया. इस प्रकार बिक्री केन्द्र के मालिक ने करीब 25 लाख 51 हजार 247 रुपये का गबन कर लिया.

फतेहाबाद के हांसपुर पैक्स में 2 करोड़ का खाद घोटाला

ये भी पढ़ें- भिवानी में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गिरफ्तार

इसी प्रकार पैक्स के खाद बिक्री केन्द्र में सभी प्रकार की खाद का 1 करोड़ 93 लाख 35 हजार 472 रुपये का स्टॉक कम पाया गया है. इन दोनों ने मिलकर 2 करोड़ 18 लाख 86 हजार 719 रुपये का गबन करके समिति को आर्थिक हानि पहुंचाई है.

हांसपुर बिक्री केंद्र पर जांच के दौरान डीएपी के 9281 बैग, यूरिया के 22 हजार 374 बैग, एनपीके के 508, एमओपी के 306, सुपर के 1619, कैटल फीड के 1113, बीटी कॉटन के 129, ज्वार सीड के 129, भूमि मित्रा के 163, एनपीके 1744 के 142, सल्फर के 113 बैग और पेस्टीसाइड बोतल 93 कम मिली. बता दें कि प्रदेश में हमेशा ही यूरिया व डीएपी की कमी के चलते किसानों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता है, लेकिन एक ही पैक्स में इतना बड़ा खाद घोटाला जाहिर कर रहा है कि आखिर खाद की कमी कहां से होती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.