ETV Bharat / state

वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजेश कस्वां बने जिला परिषद के चेयरमैन - जिला परिषद के चेयरमैन बने राजेश कस्वां

फतेहाबाद में सर्वसम्मति से जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव हुआ. वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजेश कस्वां को जिला परिषद का चेयरमैन चुना गया.

राजेश कस्वां बने जिला परिषद के चेयरमैन
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 4:30 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद में सर्वसम्मति से जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव हुआ. वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजेश कस्वां को जिला परिषद का चेयरमैन चुना गया. विजिलेंस की भगोड़ी वार्ड 6 की पार्षद कमला भुक्कर ने भी जिला परिषद की बैठक में भाग लिया था. लेकिन अन्य पार्षदों की ओर से आपत्ति जाहिर किए जाने के बाद उन्हें मीटिंग को बीच में छोड़कर जाना पड़ा.

पार्षद कमला भुक्कर को पुलिस और प्रशासन ने गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं दिखाई. आपको बता दें कि पार्षदों को खरीदने के एक मामले में विजिलेंस की ओर से कमला भुक्कर को भगोड़ा घोषित किया गया है. इस तरह से आम आदमी और पार्षद के लिए कानून अलग-अलग नजर आया, इस दौरान पार्षद युक्ति गोदारा गिरफ्तारी की गुहार लगाती रहीं.

राजेश कस्वां बने जिला परिषद के चेयरमैन, क्लिक कर देखें वीडियो

नशा मुक्त बनाना प्राथमिकता

मीडिया से बातचीत करते हुए राजेश कस्वां ने कहा कि उनका पहला काम फतेहाबाद जिले को नशा मुक्त करना रहेगा. इसको लेकर वह गांव स्तर पर अभियान चलाएंगे. राजेश कस्वां ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का भी धन्यवाद किया.

बीजेपी समर्थित थे राजेश

बैठक में राजेश कस्वां बीजेपी समर्थित पार्षद थे. जबकि इससे पिछली बैठक में उन्होंने विपक्ष में बैठकर चेयरमैन का चुनाव लड़ा था, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बना पाए थे.

फतेहाबाद: फतेहाबाद में सर्वसम्मति से जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव हुआ. वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजेश कस्वां को जिला परिषद का चेयरमैन चुना गया. विजिलेंस की भगोड़ी वार्ड 6 की पार्षद कमला भुक्कर ने भी जिला परिषद की बैठक में भाग लिया था. लेकिन अन्य पार्षदों की ओर से आपत्ति जाहिर किए जाने के बाद उन्हें मीटिंग को बीच में छोड़कर जाना पड़ा.

पार्षद कमला भुक्कर को पुलिस और प्रशासन ने गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं दिखाई. आपको बता दें कि पार्षदों को खरीदने के एक मामले में विजिलेंस की ओर से कमला भुक्कर को भगोड़ा घोषित किया गया है. इस तरह से आम आदमी और पार्षद के लिए कानून अलग-अलग नजर आया, इस दौरान पार्षद युक्ति गोदारा गिरफ्तारी की गुहार लगाती रहीं.

राजेश कस्वां बने जिला परिषद के चेयरमैन, क्लिक कर देखें वीडियो

नशा मुक्त बनाना प्राथमिकता

मीडिया से बातचीत करते हुए राजेश कस्वां ने कहा कि उनका पहला काम फतेहाबाद जिले को नशा मुक्त करना रहेगा. इसको लेकर वह गांव स्तर पर अभियान चलाएंगे. राजेश कस्वां ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का भी धन्यवाद किया.

बीजेपी समर्थित थे राजेश

बैठक में राजेश कस्वां बीजेपी समर्थित पार्षद थे. जबकि इससे पिछली बैठक में उन्होंने विपक्ष में बैठकर चेयरमैन का चुनाव लड़ा था, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बना पाए थे.

Intro:फतेहाबाद में सर्वसम्मति से जिला परिषद के चेयरमैन का हुआ चुनाव, वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजेश कसवा बने जिला परिषद के चेयरमैन, विजिलेंस की भगोड़ी वार्ड 6 की पार्षद कमला भुक्कर ने भी जिला परिषद की बैठक में लिया भाग, अन्य पार्षदों द्वारा आपत्ति जाहिर किए जाने के बाद मीटिंग को बीच में छोड़कर भागी भगौडी पार्षद कमला भुक्कर, पुलिस और प्रशासन ने नहीं दिखाई गिरफ्तार करने की हिम्मत, पार्षदों को खरीदने के एक मामले में विजिलेंस की ओर से कमला भुक्ककर को कर रखा है भगोड़ा घोषित, आम आदमी और पार्षद के लिए अलग अलग नजर आया कानून, पार्षद युक्ति गोदारा गिरफ्तारी की लगाती रहीं गुहार, लेकिन एसडीएम सुरजीत नैन चाय के लिए करते रहे आमंत्रित।Body:फतेहाबाद में आज आम आदमी और जिला परिषद की पार्षद के लिए कानून अलग अलग नजर आया। फतेहाबाद जिला परिषद के चेयरमैन पद को लेकर लघु सचिवालय में चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजेश कसवा को चेयरमैन बना दिया गया। इस बैठक मे विजिलेंस द्वारा रिश्वत मामले में भगोडी घोषित हो चुकी पार्षद कमला भुक्कर आज लघु सचिवालय में जिला परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंची। भगोड़ी पार्षद कमला भुक्कर ने जिला परिषद चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया में करीब 1 घंटे तक भाग लिया। लेकिन प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में मीटिंग हॉल में बैठी भगोडी पार्षद को किसी ने भी गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटाई। कमला भुक्कर को गिरफ्तार करने को लेकर जब पार्षद युक्ति गोदारा ने एसडीएम महोदय से गुहार लगाई तो कमला भुक्कर बैठक से उठकर भाग गई। जिसे मीडिया ने कैमरे में भी कैद किया। युक्ति गोदारा बैठक मे बैठी भगोड़ी पार्षद को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रही थी, वही एसडीएम महोदय चाय के लिए आमंत्रित कर रहे थे। युक्ति गोदारा गुहार लगाती रह गई और कमला भुक्कर लघु सचिवालय से फरार हो गई। इस संबंध में जब मौके पर तैनात शहर थाना प्रभारी निहाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कमला भुक्कर कर भगोडी घोषित है। वह यहां सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए आए थे। शहर थाना प्रभारी का यह जवाब किसी के गले उतरता नजर नहीं आ रहा। गौरतलब है कि विजिलेंस के द्वारा पार्षदों को रिश्वत देने के मामले में पार्षद कमला भुक्कर बीते कई माह से फरार चल रही है।
वहीं जिला परिषद की बैठक में आज सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 7 के पार्षद राजेश कसवा को चेयरमैन बना दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए राजेश कसवा ने कहा कि उनका पहला काम फतेहाबाद जिले को नशा मुक्त करना रहेगा। इसको लेकर वह गांव स्तर पर अभियान चलाएंगे। राजेश कसवा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का भी धन्यवाद किया। आज की बैठक में राजेश कस्बा बीजेपी समर्थित पार्षद थे। जबकि इससे पिछली बैठक में उन्होंने विपक्ष में बैठकर चेयरमैन का चुनाव लड़ा था, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बना पाए थे।
बाईट- जिला परिषद चेयरमैन राजेश कसवा
बाईट- शहर थाना प्रभारी निहाल सिंह Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.