फतेहाबाद: ट्रैफिक पुलिस के ने शहर के बाजारों से यातायात की समस्या को दुरुस्त करने के लिए गलत ढंग से पार्किंग की गई गाड़ियों को लेकर शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के बाजारों में गलत तरीके से पार्किंग की गई गाड़ियों को बंद किया.
ट्रैफिक पुलिस ने क्रैन की सहायता से गाड़ियों को जब्त किया और थाने ले गई. ट्रैफिक थाना प्रभारी रामधन सिंह ने बताया कि जिन गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है उनके चालान भरने के बाद ही मालिकों को सौंपा जाएगा. ये गाड़ियां शहर के बाजारों में गलत तरीके से पार्किंग की गई थी. जिसके कारण यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी. उन्होंने बताया कि इसी समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आज ये अभियान चलाया गया है जो कि लगातार जारी रहेगा.