फतेहाबाद : अब शहर में सड़कों पर बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले चालकों की खैर नहीं है. ऐसे चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने खास अभियान की शुरुआत की है. पुलिस ने इसे चालान काटो अभियान के नाम से शुरू किया (challan Kato Abhiyan In Fatehabad) है. खासकर पटाखे बजाने वाले बुलेट वाहनों पर सख्ती की गई. अभियान के तहत लाल बत्ती चौक पर वाहनों के कागजातों की जांच की गई और चालान काटे गए. इस दौरान बुलेट बाइक को पकड़ा है. इसका चालक सरेआम साइलेंसर से पटाखा बजा रहा था. पुलिस ने बुलेट को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया गया है.
इस दौरान गांव बनगांव के एक बुलेट सवार को हेलमेट, ट्रिपल सवारी, कागजात और साइलेंसर से पटाखे बजाने को लेकर 22 हजार रुपये का चालान किया गया. यही नहीं पुलिस ने वाहन को इंपाऊंड कर दिया गया. सब इंस्पेक्टर सुभाषा चंद्र के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मोडीफाई न करवाएं, क्योंकि लगातार ऐसे अभियान चलते रहेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP