फतेहाबाद: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी से भी जूझना पड़ रहा है. बता दें कि फतेहाबाद के प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हंगामे का मामला सामने आया है. बता दें कि प्राइवेट अस्पताल के पास कुछ ही समय के लिए ऑक्सीजन बची थी. जिसके बाद सीएमओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो सिलेंडरों का प्रबंध किया.
बता दें कि सीएमओ की टीम और फतेहाबाद प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को जल्द ऑक्सीजन सप्लाई का भरोसा दिलाया. अस्पताल के बाहर खड़े मरीजों के परिजनों ने सीएमओ का घेराव किया.
ये भी पढ़ें: सिरसा में 5 गुणा तक बढ़ी ऑक्सीजन गैस की मांग, खाली सिलेंडरों और लेबर की कमी
बता दें कि सीएमओ अपनी टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान लोगों ने सीएमओ को घेर कर जमकर बहसबाजी की. सीएमओ की टीम के द्वारा मौके पर कार में दो सिलेंडर मंगवाए गए. जिससे कि अस्पताल में दाखिल मरीजों को कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें: कोरोना टला नहीं, करनाल में लापरवाही जारी: जिले में दोबारा संक्रमण फैला तो जिम्मेदार कौन?