फतेहाबाद: विशाखापट्टनम से फतेहाबाद गांजे की खेप ला रहे दो नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर कार में सवार होकर फतेहाबाद जा रहे थे. पुलिस ने दोनों के पास से 2 क्विंटल 1 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ में पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक इस नशा तस्करी में कुल 5 लोग शामिल हैं. कार सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीन की तलाश जारी है. आरोपी विशाखापट्टनम से आठ बैगों में गांजा भरकर फतेहाबाद आ रहे थे. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो इनका खुलासा हुआ.
फतेहाबाद सीआईए स्टाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत नशा तस्करों को पकड़ा है. फतेहाबाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव खारा खेड़ी के पास नाकेबंदी की और कार में सवार दो लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपी नशा तस्कर रामनिवास उर्फ काला निवासी भूना और धर्मवीर सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी भट्टू कला के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा: 2 किलो डोडा पोस्त और 100 नशीली गोलियों सहित दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक कुल 5 लोग गांजा लेकर विशाखापट्टनम से फतेहाबाद आ रहे थे. जिस गाड़ी में गांजा जा रखा हुआ था, एक अन्य गाड़ी उसे पायलट के तौर पर सूचना दे रही थी. गांजा से भरी कार के आगे एक अन्य गाडी चल रही थी, ताकि पुलिस के आने की सूचना गांजा से भरी कार में सवार व्यक्तियों को दी जा सके. पुलिस ने इस मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में कुलदीप, नवीन और हिमांशु नाम के तस्कर अभी फरार हैं.