फतेहाबाद: पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआईए फतेहाबाद की टीम ने इन युवकों को रतिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणजीत उर्फ करण निवासी ढाणी, अजीतसर और रतिया की प्रेम नगर कॉलोनी निवासी जोगा सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ने आरोपी रणजीत उर्फ करण के मकान से 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. ये मोटरसाइकिल जिला फतेहाबाद के रतिया के अलावा सिरसा, पंजाब के सरदूलगढ़, सुनाम, मूनक से चोरी किए गए थे.
ये भी पढ़ें: नाबालिग छात्र पर आया दिल तो...लेकर भाग गई महिला टीचर
डीएसपी ने बताया कि रतिया पुलिस ने 20 मई को गांव रतनगढ़ निवासी वीरभान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया था. आरोप था कि रतिया की इम्पलाइज कॉलोनी स्थित उसकी दुकान के बाहर से एक युवक उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए हैं. इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद इन लोगों ने वाहन चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.